उचाना की अनु और तनु का मॉडल प्रथम

उचाना की अनु और तनु का मॉडल प्रथम जागरण संवाददाता जींद राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डिफेंस कालोनी में जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी प्रधानाचार्य राजकुमार बिढान के मार्गदर्शन में हुआ। प्रदर्शनी का उद्घाटन जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी दिलजीत सिंह ने किया और समापन समारोह की मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी सुनीता रूहिल और विशिष्ट अतिथि डाइट ईक्कस के प्रधानाचार्य नवीन नारा जिला परियोजना संयोजक राजबीर श्योराण ने छात्रों को पुरस्कृत किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Dec 2019 08:27 AM (IST) Updated:Thu, 26 Dec 2019 08:27 AM (IST)
उचाना की अनु और तनु का मॉडल प्रथम
उचाना की अनु और तनु का मॉडल प्रथम

जागरण संवाददाता, जींद: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डिफेंस कालोनी में जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी प्रधानाचार्य राजकुमार बिढान के मार्गदर्शन में हुआ। प्रदर्शनी का उद्घाटन जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी दिलजीत सिंह ने किया और समापन समारोह की मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी सुनीता रूहिल और विशिष्ट अतिथि डाइट ईक्कस के प्रधानाचार्य नवीन नारा, जिला परियोजना संयोजक राजबीर श्योराण ने छात्रों को पुरस्कृत किया। मॉडल बनाने में अनु और तनु आरोही मॉडल स्कूल उचाना प्रथम रही। जीएसएसएस रिटोली के शुभम और शोभित द्वितीय, जीएचएस खरड़वाल से प्रिस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ड्रामा में आरोही मॉडल स्कूल घासो खुर्द प्रथम, जीएसएसएस किनाना द्वितीय और जीएसएसएस कारखाना तृतीय स्थान पर रहे। डिबेट में जीजीएसएसएस नगूरां की मंजू प्रथम, जीएसएसएस की कमलेश और अंजली द्वितीय, डिफेंस कॉलोनी जीएसएसएस के सिमरन और आकाश तृतीय स्थान पर रहे। पेंटिग में जीएसएसएस कारखाना की अनु प्रथम, जीजीएसएसएस दनौदा से मनीषा द्वितीय, जीएमएस बेलरखा से अंजू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

chat bot
आपका साथी