मतगणना केंद्र के चारों तरफ के रास्ते रहेंगे सील, 10 नाकों पर 800 पुलिस कर्मी तैनात

अर्जुन स्टेडियम में सोनीपत लोकसभा के तीन विधानसभाओं की मतगणना को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 May 2019 10:25 AM (IST) Updated:Thu, 23 May 2019 10:25 AM (IST)
मतगणना केंद्र के चारों तरफ के रास्ते रहेंगे सील, 10 नाकों पर 800 पुलिस कर्मी तैनात
मतगणना केंद्र के चारों तरफ के रास्ते रहेंगे सील, 10 नाकों पर 800 पुलिस कर्मी तैनात

जागरण संवाददाता, जींद : अर्जुन स्टेडियम में सोनीपत लोकसभा के तीन विधानसभाओं की मतगणना को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया है। पुलिस ने इसके लिए मतगणना केंद्र की तरफ जाने वाले सभी रास्तों को बंद किया जाएगा और गोहाना रोड से निकलने वाले वाहनों को मिनी बाईपास से रोहतक रोड व दूसरी तरफ सफीदों रोड पर निकाला जाएगा। स्टेडियम की तरफ जाने वाले रास्तों पर पुलिस ने दस नाके लगाए हैं और सुरक्षा की दृष्टि से आठ सौ पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है, ताकि मतगणना के दौरान किसी भी प्रकार की हुड़दंगबाजी न हो। इसके लिए एसएसपी अश्विन शैणवी ने सुरक्षा व्यवस्था की ²ष्टि से मतगणना केंद्र अर्जुन स्टेडियम की तरफ आने वाले मार्गों की तरफ आम जन मानस के लिए वाहनों को नहीं निकलने दिया जाएगा। एजेंट मीडिया व उम्मीदवारों के कुछ आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था एसडी स्कूल प्रांगण व बाल भवन प्रांगण में की गई हैं। इससे आगे अर्जुन स्टेडियम गेट के पास वाहन लाने की व्यवस्था पूर्णत बंद रहेगी। इस दौरान अर्जुन स्टेडियम की तरफ आने वाले मार्ग सफीदों गेट, बाल भवन रोड, कुंदन सिनेमा, रानी तालाब की तरफ से, एसडी स्कूल की और से स्टेडियम की तरफ वाले वाहनों पर पाबंदी रहेगी। एसएसपी ने इसके आसपास के दुकानदारों व आम जन मानस से भी अनुरोध है कि वीरवार को इस मार्ग पर आने जाने के लिए वाहनों का प्रयोग न करें और आस पास के दुकानदार अपनी दुकानें बंद रखें। इस दौरान इस रास्ते कोई भी वाहन नहीं निकलेगा और इस रास्ते पर आने वाले स्कूलों को भी सुरक्षा की ²ष्टि से बंद रखा जाएगा।

एसएसपी की और से लिखा रोडवेज जीएम को पत्र

एसएसपी अश्विन शैणवी की और से रोडवेज जीएम को पत्र लिखा गया है कि 23 मई को सरकारी बस व सोसायटी की सभी बसें स्टेडियम के रास्ते से होकर न आएं बल्कि उनके रास्ते को बाईपास की तरफ से ही बस स्टेंड तक आने जाने के लिए रखा जाएं ताकि यातायात व्यवस्था बनी रहे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी