पर्यावरण संतुलन के लिए लगाएं पौधे : सुनीता रूहिल

भारत सिनेमा रोड स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में जिला शिक्षा अधिकारी सुनीता रूहिल की अध्यक्षता में पौधारोपण किया और पर्यावरण के प्रति छात्राओं को जागरूक किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 06:50 AM (IST) Updated:Thu, 17 Oct 2019 06:50 AM (IST)
पर्यावरण संतुलन के लिए लगाएं पौधे : सुनीता रूहिल
पर्यावरण संतुलन के लिए लगाएं पौधे : सुनीता रूहिल

जागरण संवाददाता, जींद : भारत सिनेमा रोड स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में जिला शिक्षा अधिकारी सुनीता रूहिल की अध्यक्षता में पौधारोपण किया और पर्यावरण के प्रति छात्राओं को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि जो लगातार पर्यावरण संतुलन बिगड़ रहा है। इसे ज्यादा से ज्यादा पौधे लगा कर ही ठीक किया जा सकता है। इस दौरान जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी दिलजीत सिंह, डाइट ईक्कस प्राचार्य नवीन नारा, स्कूल की प्राचार्या शशि नैन ने भी पौधारोपण किया। जिला शिक्षा अधिकारी ने सांस्कृतिक महोत्सव के सफल आयोजन पर प्राचार्या शशि नैन व स्टाफ को बधाई दी। जिला स्तर पर विजेता रही टीमें राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी। जिला शिक्षा अधिकारी ने संबंधित टीम इंचार्ज को प्रतियोगिता के लिए विद्यार्थियों को तैयारी कराने के निर्देश दिए।

chat bot
आपका साथी