विश्व रक्तदाता दिवस पर लोगों ने किया रक्तदान

डीएलएसए के तत्वावधान में विश्व रक्तदान दिवस पर शुक्रवार को लार्ड शिवा मॉडल स्कूल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर के संयोजक नेशनल अवार्डी सुभाष ढिगाना ने बताया की इसमें 3 महिलाओं सहित 101 युवाओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Jun 2019 08:50 AM (IST) Updated:Sat, 15 Jun 2019 08:50 AM (IST)
विश्व रक्तदाता दिवस पर लोगों ने किया रक्तदान
विश्व रक्तदाता दिवस पर लोगों ने किया रक्तदान

जागरण संवाददाता, जींद : डीएलएसए के तत्वावधान में विश्व रक्तदान दिवस पर शुक्रवार को लार्ड शिवा मॉडल स्कूल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर के संयोजक नेशनल अवार्डी सुभाष ढिगाना ने बताया की इसमें 3 महिलाओं सहित 101 युवाओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। रक्तदान करने वाले युवाओं को वरदान हस्पताल की तरफ से सड़क सुरक्षा के लिए हेलमेट प्रदान किए गए। जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव व सीजेएम डॉ. अशोक कुमार दहिया ने मुख्य अतिथि शिरकत की। जबकि सफीदों के एसडीएम मनदीप कुमार ने अध्यक्षता की। समाज सेवी रामनिवास शर्मा, डा. मीना शर्मा, राष्ट्रपति अवार्डी मास्टर सुरजभान अलेवा, पीएनबी के रिटायर्ड मैनेजर बृजमोहन पंवार, शिक्षाविद् रामभगत शर्मा, डॉ. सुरेंद्र गौड, शिवनारायण शर्मा, डॉ. नरेश जागलान, शिवराज कौशिक, राममेहर नंबरदार, मार्केटिग बोर्ड के अधीक्षक अभियंता नवीन दहिया, जिला रेडक्रास सोसायटी के सचिव राजकपूर सूरा, ईश्वर सांगवान, रक्तवीर बलजीत पूनिया, ओमप्रकाश चौहान, डीवाईसी प्रदीप कुमार, सविता गर्ग, उपनिरिक्षक नरेश कुमार, स्कूल निदेशक दीपक कौशिक, अभय राम शास्त्री, जयनारायण शर्मा, राष्ट्रीय अवार्डी मंजु शर्मा, शिल्पा कुमारी व आरती उपस्थित रहे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी