इनसो स्थापना दिवस पर अजय सिंह चौटाला सहित 310 ने किया रक्तदान

उचाना इनसो जन संदेश के साथ इनसो का दो दिवसीय स्थापना दिवस मना रही है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 05:59 AM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 07:36 AM (IST)
इनसो स्थापना दिवस पर अजय सिंह चौटाला सहित 310 ने किया रक्तदान
इनसो स्थापना दिवस पर अजय सिंह चौटाला सहित 310 ने किया रक्तदान

संवाद सूत्र, उचाना : इनसो जन संदेश के साथ इनसो का दो दिवसीय स्थापना दिवस मना रही है। इनसो जिलाध्यक्ष नरेंद्र मंगलपुर की अध्यक्षता में भगवान परशुराम धर्मशाला में जिला स्तरीय रक्तदान शिविर लगाया। मुख्य अतिथि के तौर पर जेजेपी प्रमुख डॉ. अजय सिंह चौटाला पहुंचे। डॉ. अजय सिंह चौटाला सहित 310 ने रक्तदान किया। काब्रच्छा गांव में एडवोकेट सुरेश खटकड़ के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में भी वो पहुंचे। कपास मंडी में किसान सेवा केंद्र में दोपहर बाद पहुंच कर कार्यकतरओं से रूबरू हुए। डा. चौटाला ने कहा कि पूरे प्रदेश में चार अगस्त को पौधरोपण, रक्तदान शिविर आयोजित किए गए। 5 अगस्त को शहरों, गांवों को सैनिटाइज किया जाएगा। गांवों, शहरों में फेस मास्क भी कोरोना वायरस से बचने के लिए बांटे जाएंगे। लोगों को शारीरिक दूरी, कम से कम घर से बाहर निकलने के लिए भी प्रेरित किया जाएगा। इस मौके पर पूर्व विधायक पिरथी नंबरदार, जोरा सिंह डूमरखां, प्रो. जगदीश सिहाग, विश्ववीर काला नंबरदार, भलेराम श्योकंद, सिकंदर बुडायन, शमशेर नगूरां, मनोज शर्मा, वीरेंद्र संदलाना, जितेंद्र श्योकंद, राजीव डूमरखां, वीरेंद्र कौशिक, ओमदत्त डाहोला, कर्ण सिंह दरोली, साब छातर, ज्ञानी तारखां, हरिकेश काब्रच्छा, सूजरमल ग्रोवर मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी