दिसंबर में शुरू होगा खटकड़ टोल प्लाजा, सभी 10 लेन में फास्ट ट्रैक सिस्टम

जींद-नरवाना नेशनल हाईवे नंबर-352 पर खटकड़ गांव के पास स्थित टोल प्लाजा दिसंबर महीने में शुरू हो जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Nov 2019 08:15 AM (IST) Updated:Sat, 16 Nov 2019 08:15 AM (IST)
दिसंबर में शुरू होगा खटकड़ टोल प्लाजा, सभी 10 लेन में फास्ट ट्रैक सिस्टम
दिसंबर में शुरू होगा खटकड़ टोल प्लाजा, सभी 10 लेन में फास्ट ट्रैक सिस्टम

जागरण संवाददाता, जींद : जींद-नरवाना नेशनल हाईवे नंबर-352 पर खटकड़ गांव के पास स्थित टोल प्लाजा दिसंबर महीने में शुरू हो जाएगा। अभी तक इसका निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है। सुप्रीम कोर्ट की ओर से जिले में सभी तरह के निर्माण कार्याें पर रोक लगाई है, जिसके हटने के बाद निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा। इसके बाद ही टोल वसूलना शुरू किया जाएगा। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने टोल दरें जारी कर दी हैं। टोल प्जाला की सभी 10 लेन में फास्ट ट्रैक सिस्टम होगा, जिससे वाहनों की लंबी लाइन नहीं लगेगी।

नेशनल हाईवे नंबर 352 पर जींद-नरवाना रोड पर झांझ और खटकड़ गांव के बीच 10 लेन का टोल प्लाजा बनाया गया है। पिछले एक साल से इसका निर्माण कार्य चल रहा है, जो अब अपने अंतिम चरण में है। सड़क निर्माण का 80 प्रतिशत काम पूरा होने को है। ऐसे में बेहतर सड़क परिवहन सुविधा देने के बाद इसका लाभ उठाने वाले वाहन चालकों से सुविधा शुल्क के लिए टोल प्लाजा बनाया गया है, जिस पर दिसंबर महीने से टोल टैक्स वसूलना शुरू किया जाएगा। टोल प्लाजा के पास बड़े बोर्ड लगाकर टोल दरें लिख दी गई हैं। एनएचएआइ की ओर से घोषित की अनुमानित टोल रेट लिस्ट में स्थानीय गैर-वाणिज्यिक (नॉन कॉमर्शियल) वाहनों के लिए मासिक पास केवल 250 रुपये महीना बनेगा। इसके अलावा जो भी वाहन जींद जिले का रजिस्टर्ड है चाहे वह कॉमर्शियल ही क्यों न हो और नेशनल परमिट का वाहन भी हो, उसका टोल रेट कम होगा। टोल टैक्स की फाइनल रेट लिस्ट की जारी

नेशनल हाईवे अथारिटी ने खटकड़ गांव के पास बनाए टोल प्लाजा पर टोल टैक्स शुरू करने के लिए अपनी तरफ फाइलन रेट लिस्ट जारी कर दी है। यह रहेगी टोल टैक्स की दरें

-व्हीकल का प्रकार -एक तरफ का टोल -दोनों तरफ का टोल -मासिक पास के लिए टोल -जिले के रजिस्टर्ड वाहन के लिए एक तरफ का टोल

-कार, जीप, वैन, लाइट मोटर व्हीकल -95 रुपये -140 रुपये -3135 रुपये -45 रुपये

लाइट कॉमर्शियल व्हीकल, मिनी बस -150 रुपये -230 रुपये -5065 रुपये -75 रुपये

बस और ट्रक (दो धुरों तक) -320 रुपये -475 रुपये -10610 रुपये -160 रुपये

कॉमर्शियल वाहन (तीन धुरों तक) -500 रुपये -750 रुपये -16640 रुपये -250 रुपये

भारी निर्माण मशीनरी (चार, छह धुरों तक)-610रुपये -910 रुपये -20255 रुपये -305 रुपये सुप्रीम कोर्ट की रोक देरी से हटी तो जनवरी में होगा शुरू

दीवाली के बाद बढ़े प्रदूषण के कारण एनसीआर की आबो-हवा खराब हो चुकी है। इसी कारण सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली व एनसीआर में सभी तरह के निर्माण कार्यों पर रोक लगा रखी है। सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के कारण ही खटकड़ टोल प्लाजा पर भी निर्माण कार्य पर रोक लगी है। सुप्रीम कोर्ट की रोक हटने के बाद ही निर्माण कार्य पूरा हो पाएगा। इस कारण दिसंबर महीने में ही टोल प्लाजा शुरू होने की संभावना है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश देरी से हटे तो अधूरा निर्माण कार्य दिसंबर के आखिर तक पूरा हो पाएगा। ऐसे में टोल टैक्स लगने की प्रक्रिया नए साल यानि जनवरी में भी शुरू हो सकती है। अभी बाकी है 15-20 दिन का काम

खटकड़ टोल प्लाजा पर अभी 15-20 दिनों का निर्माण कार्य बाकी है। इस कारण अभी यहां टोल टैक्स लेना शुरू नहीं किया जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बाद ही अधूरा निर्माण कार्य पूरा हो पाएगा। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने टोल टैक्स की दरें तय कर दी हैं। उनके अनुरूप ही टोल वसूला जाएगा।

वीके शर्मा, प्रोजेक्ट डायरेक्टर

chat bot
आपका साथी