Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jind News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! एक अक्टूबर से रेलवे की समय सारणी में परिवर्तन, कई ट्रेनों का बदल गया समय

    By Joginder DuhanEdited By:
    Updated: Fri, 30 Sep 2022 11:44 PM (IST)

    Railway News रेलवे द्वारा ट्रेनों के समय सारिणी में बदलाव किया गया है। इससे यात्रियों को लाभ मिलेगा जिसमें जींद से गुजरने वाली धौलाधार एक्सप्रेस दिल्ली-जाखल ट्रेन और दिल्ली-जींद-नरवाना ट्रेन शामिल हैं। एक अक्टूबर के बाद यह ट्रेन नई समय सारिणी के साथ चलेगी।

    Hero Image
    Jind News: एक अक्टूबर से रेल गाड़ियों के समय में होगा परिवर्तन : जागरण

    जींद, जागरण संवाददाता: रेलवे द्वारा ट्रेनों के समय सारिणी में बदलाव किया गया है। इससे यात्रियों को लाभ मिलेगा, जिसमें जींद से गुजरने वाली धौलाधार एक्सप्रेस, दिल्ली-जाखल ट्रेन और दिल्ली-जींद-नरवाना ट्रेन शामिल हैं। एक अक्टूबर के बाद यह ट्रेन नई समय सारिणी के साथ चलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेन नंबर 04425 जो दिल्ली-जींद-नरवाना के बीच चलती है, इसका दिल्ली से चलने का समय शाम पांच बजकर 25 मिनट है जो सात बजकर 36 मिनट पर रोहतक पहुंचती है। यहां करीब 12 मिनट ठहराव के बाद सात बजकर 50 मिनट पर चलती है और रात नौ बजे जींद पहुंचती है। नए समय के अनुसार यह ट्रेन दिल्ली से शाम पांच बजकर 25 मिनट पर चलेगी, जो सात बजकर 36 मिनट पर रोहतक जंक्शन पर पहुंच जाएगी। यहां दो मिनट के ठहराव के बाद ही ट्रेन चलकर आठ बजकर 46 मिनट तक जींद जंक्शन पर पहुंच जाएगी।

    ट्रेन नंबर 04432 जाखल से जींद होते हुए दिल्ली की तरफ जाती है, इसका जींद रेलवे जंक्शन पर पहुंचने का समय सुबह छह बजकर दस मिनट और चलने का समय छह बजकर 15 मिनट है। यह ट्रेन दस बजकर 20 मिनट पर दिल्ली पहुंचती है। नई समय सारिणी के अनुसार यह ट्रेन सुबह छह बजकर एक मिनट पर जींद रेलवे जंक्शन पर आएगी और छह बजकर तीन मिनट पर यहां से चल कर नौ बजकर 50 मिनट पर दिल्ली पहुंच जाएगी।

    इसके अलावा ट्रेन नंबर 14036 धौलाधार एक्सप्रेस सुबह छह बजकर 54 मिनट पर जींद से चलकर दिल्ली सराह रोहिल्ला पहुंचने का समय नौ बजकर दस मिनट था जो अस्थाई था। इस समय को अब स्थाई कर दिया गया है।

    आफिस जाने वालो को होगा लाभ

    दैनिक यात्री वैलफेयर एसोसिएशन के सचिव सुरेंद्र कुमार ने बताया कि जाखल की तरफ से दिल्ली की तरफ जाने वाली ट्रेन पहले सवा दस के बाद पहुंचती थी, लेकिन अब यह दस बजे से पहले पहुंचेगी। जिन यात्रियों को सुबह दस बजे तक कार्यालय या दूसरी जगह पर जाना पड़ता है उन्हें फायदा होगा। रोहतक जंक्शन पर भी पहले ट्रेन का कई देर तक ठहराव था वह मात्र दो मिनट का कर दिया गया है।

    इनका कहना है

    एक अक्टूबर से कई ट्रेनों में समय में बदलाव किया गया है, लेकिन अभी तक अधिकारिक रूप से पत्र प्राप्त नहीं हुआ है। अधिकारिक पत्र आते ही ट्रेनों का संचालन नई समय सारिणी के अनुसार किया जाएगा। -जयप्रकाश, स्टेशन अधीक्षक, जींद रेलवे जंक्शन