बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से पीछे नहीं : घनघस

पाजू कलां गांव में पीजी कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा आयोजित सात दिवसीय एनएसएस शिविर का समापन हुआ। समापन कार्यक्रम के प्रथम स्तर में में जिला परिषद की चेयरमैन प्रवीन घनघस व दूसरे सत्र में प्राचार्य डॉ. रणवीर कौशल ने मुख्यातिथि के रूप शिरकत की।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Feb 2020 08:15 AM (IST) Updated:Sun, 23 Feb 2020 08:15 AM (IST)
बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से पीछे नहीं : घनघस
बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से पीछे नहीं : घनघस

संवाद सूत्र, सफीदों : पाजू कलां गांव में पीजी कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा आयोजित सात दिवसीय एनएसएस शिविर का समापन हुआ। समापन कार्यक्रम के प्रथम स्तर में में जिला परिषद की चेयरमैन प्रवीन घनघस व दूसरे सत्र में प्राचार्य डॉ. रणवीर कौशल ने मुख्यातिथि के रूप शिरकत की। कार्यक्रम में एनएसएस शिविर में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को मुख्यातिथि द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया। समाज सेवी यत्नपाल ने प्रतिभागी विद्यार्थियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। मुख्यातिथि प्रवीन घनघस ने कहा कि बच्चों को अपना लक्ष्य निर्धारित करके मेहनत करनी चाहिए। अगर हम ऐसा करते हैं तो बड़ी से बड़ी सफलता हमारे कदमों में होगी। इसलिए वे मन लगाकर पढ़ाई करें तथा उच्च शिक्षा हासिल करके उच्च पदों पर आसीन हो। उन्होंने अभिभावकों से कहा कि वे वें बेटियों के प्रति अपनी रुढि़वादी सोच में बदलाव लाएं। बेटियों को भी बेटे जैसा एक समान अधिकार दें, क्योंकि बेटियां आज के समय में लड़कों से किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। इस मौके पर प्राध्यापक विकास लाठर, हेमंत वर्मा, श्याम लाल पाजू, सरपंच पवन मान मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी