निजी बस परिचालक द्वारा अभद्र व्यवहार पर छात्राओं ने आरटीए को दी शिकायत

जागरण संवाददाता, जींद : सामान्य बस स्टैंड से गांव रामराये की ओर जाने वाली निजी के परिचालक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Aug 2018 11:16 PM (IST) Updated:Wed, 29 Aug 2018 11:16 PM (IST)
निजी बस परिचालक द्वारा अभद्र व्यवहार पर छात्राओं ने आरटीए को दी शिकायत
निजी बस परिचालक द्वारा अभद्र व्यवहार पर छात्राओं ने आरटीए को दी शिकायत

जागरण संवाददाता, जींद : सामान्य बस स्टैंड से गांव रामराये की ओर जाने वाली निजी के परिचालक के खिलाफ छात्राओं ने आरटीए को शिकायत की है। आरटीए को दी शिकायत में छात्रा पूजा, मंजू, रीना, आरती, रेणु, ज्योति, मोनू, रितु, कांता, रेखा व आरती ने बताया कि वह कॉलेज से आने के बाद सामान्य बस स्टैंड से अपने गांव जाने के लिए निजी बस में चढ़ी थी तो परिचालक ने उनसे अभद्र व्यवहार करते हुए बस से नीचे उतार दिया। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि परिचालक ने इतना तक कहा कि यह बस जीरो बैलेंस बस पास पर सफर करने वालों के लिए नहीं है। उन्होंने आरटीए अधिकारी से मांग की कि मोटर वाहन अधिनियम 2013 व 2017 की पॉलिसी के तहत कार्रवाई करते हुए उनकी समस्या का समाधान किया जाए ताकि व प्राइवेट बसों में भी वह आसानी से आ जा सके। उनकी शिकायत को सुनते हुए आरटीए ने आश्वासन दिया कि उनकी इस समस्या का समाधान जल्द ही किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी