औचक निरीक्षण में पाच कर्मचारी मिले नदारद

संवाद सूत्र, नरवाना : मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा कामकाज संभालते ही उपमंडल स्तर पर प्रशासनिक

By Edited By: Publish:Tue, 28 Oct 2014 06:50 PM (IST) Updated:Tue, 28 Oct 2014 06:50 PM (IST)
औचक निरीक्षण में पाच कर्मचारी मिले नदारद

संवाद सूत्र, नरवाना : मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा कामकाज संभालते ही उपमंडल स्तर पर प्रशासनिक अधिकारियों ने भी अपने कामकाज को सुचारु रूप से चलाने के लिए कार्यालयों का औचक निरीक्षण करना शुरू कर दिया है। इससे कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है।

इसी कड़ी में मंगलवार को एसडीएम सुमित कुमार ने पत्रकारों की एक प्रेस कान्फ्रेंस बुलाई और कहा कि सभी विभागाध्यक्षों की प्रात: बैठक ली थी, तो बैठक में सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि वे अपने-अपने विभागों में सुबह नौ बजे कर्मचारियों की हाजिरी सुनिश्चित करे। सभी अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए गए है कि हर रोज सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक लोगों की शिकायत सुनने के लिए कार्यालय में उपस्थित रहेगे। यदि किसी कार्यवश बाहर जाना पड़े तो लंच के बाद यह समय रखा जाए। स्टेशन छोड़ने पर इस काम के लिए ऐसे जिम्मेदारी अधिकारी की ड्यूटी लगाई जाए, जो काम के प्रति समर्पित हो। इसके अतिरिक्त सभी कार्यालयों के प्रागण की सफाई के लिए स्वच्छता अभियान छेड़ा जाए और उसकी रिपोर्ट एसडीएम कार्यालय में करनी जरूरी है। उन्होंने कहा कि वे स्वयं प्रत्येक कार्यालय, स्कूल में इसका निरीक्षण करेगे। इससे पहले उपमंडल अधिकारी ने नगर परिषद व सामान्य अस्पताल का प्रात: निरीक्षण किया, तो नगर परिषद के पाच कर्मचारी अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित पाये गए। एसडीएम ने इन सब की अनुपस्थिति की सूचना अनुशासनिक कार्यवाही के लिए उनके मुख्यालय में भेज दी है। उन्होंने आगे बताया कि वे प्रतिदिन किसी न किसी कार्यालय का सुबह औचक निरीक्षण करेगे और अनुपस्थित पाये जाने वाले कर्मचारियों पर विभागीय कार्यवाही की जाएगी। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने बताया कि यह अभियान लगातार चलता रहेगा, ताकि बीमारी आदि समस्याओं से निजात मिल सके। उन्होंने आम जनता से भी अपने इर्द-गिर्द सफाई रखने का आह्वान किया।

chat bot
आपका साथी