शहीदों की बदौलत ही हम खुली हवा में ले रहे हैं सांस: एसपी

जागरण संवाददाता, झज्जर : अमर शहीद राव तुलाराम के शहादत दिवस पर रविवार को कार्यक्रम क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 11:38 PM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 11:38 PM (IST)
शहीदों की बदौलत ही हम खुली हवा में ले रहे हैं सांस: एसपी
शहीदों की बदौलत ही हम खुली हवा में ले रहे हैं सांस: एसपी

जागरण संवाददाता, झज्जर : अमर शहीद राव तुलाराम के शहादत दिवस पर रविवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सैनिक रेस्ट हाउस झज्जर में स्थित शहीदी स्मारक पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे पुलिस अधीक्षक पंकज नैन ने शिरकत की । उन्होंने शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए । शहीद स्मारक पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर पुलिस कप्तान ने कहा कि देश के लिए अपने प्राण कुर्बान करके शहादत देने वालों में हरियाणा अव्वल नंबर पर है । आज हम जो खुली हवा में सांस ले रहे हैं, वह हमारे शहीदों की बदौलत है । उन्होंने शहीद राव तुला राम का जिक्र करते हुए कहा कि शहीद राव तुला राम ने गुलामी की जंजीरों को तोड़ने में अहम भूमिका निभाई थी । अंग्रेजों से लोहा लिया । अंग्रेजी हुकूमत से लड़ते हुए अपने प्राण न्योछावर भी किए। नैन ने देश के युवाओं को आह्वान करते हुए कहा कि वे देश सेवा में तन मन को लगा कर देश के विकास तथा उन्नति में अपनी भागीदारी को सुनिश्चित करें । उन्होंने कहा कि आज हम सभी को यह प्रण लेना चाहिए कि अपना जीवन देश सेवा में ही लगाएंगे ।

chat bot
आपका साथी