आधार कार्ड अपडेट करवाने को 10 गांवों के लोग खा रहे 15 किलोमीटर धक्के

-माछरोली में आधार कार्ड अपडेट करने का विकल्प नहीं होने से ग्रामीण परेशान

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Jan 2022 05:26 PM (IST) Updated:Wed, 19 Jan 2022 05:26 PM (IST)
आधार कार्ड अपडेट करवाने को 10 गांवों के लोग खा रहे 15 किलोमीटर धक्के
आधार कार्ड अपडेट करवाने को 10 गांवों के लोग खा रहे 15 किलोमीटर धक्के

संवाद सूत्र,माछरोली : गांव माछरोली में आधार कार्ड अपडेट करने तक की सुविधाएं नहीं है। जिस कारण क्षेत्रवासियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। माछरोली को ब्लाक भी बन दिया है और अधिकारी भी बैठने लगे हैं। लेकिन सुविधाओं के मामले में लोगों को जो उम्मीद थी, उन पर खरा नहीं उतर पा रहा। गांव माछरोली के साथ करीब 10 गांव लगते हैं और इन गांवों के लिए यहां पर ही बस स्टैंड है। इन गांवों के लोगों को माछरोली आने के बाद भी आधार कार्ड अपडेट करने के सुविधा नहीं मिल रही। जिससे लोगों को काफी दिक्कत हो रही है। खास तौर पर जो बड़े बुजुर्ग और दिव्यांग है उनको ज्यादा समस्या है। आधार कार्ड अपडेट नहीं होने से फैमिली आईडी में भी परेशानी हो रही है।

स्थिति यह बनी हुई है कि लोगों को करीब 15 किलोमीटर से अधिक का सफर तय करके झज्जर जाना पड़ता है। झज्जर में अपने आधार कार्ड को अपडेट करवाया जाता है। यह समस्या दिव्यांग व बुजुर्गों के सामने अधिक आती है। क्योंकि दिव्यांग व बुजुर्ग दूसरों पर निर्भर होते हैं। दूसरों के सहारे ही झज्जर पहुंचते हैं। इसके लिए पूरा दिन भी खराब हो जाता है, साथ ही आर्थिक बोझ भी बढ़ता है। प्रशासन भी इस समस्या की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा। जिसका खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ता है। कई बार तो बड़े बुजुर्गों व दिव्यांगों के लिए गाड़ी करके झज्जर जाने तक की नौबत आ जाती है। ग्रामीणों का कहना है कि एक आधार कार्ड अपडेट के लिए माछरोली में भी सुविधा की जाए। ताकि लोगों को इस परेशानी से छुटकारा मिले और झज्जर के चक्कर काटने की परेशानी से भी राहत मिले।

chat bot
आपका साथी