15 अगस्त 2023 तक मनाया जाएगा आजादी का अमृत महोत्सव, गतिविधियों का तैयार होगा कैलेंडर

- हरियाणा दिवस की पूर्व संध्या पर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत झज्जर जिला में आयोजित होगी सांस्कृतिक संध्या

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 06:50 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 06:50 PM (IST)
15 अगस्त 2023 तक मनाया जाएगा आजादी का अमृत महोत्सव, गतिविधियों का तैयार होगा कैलेंडर
15 अगस्त 2023 तक मनाया जाएगा आजादी का अमृत महोत्सव, गतिविधियों का तैयार होगा कैलेंडर

जागरण संवाददाता, झज्जर :

आजादी के अमृत महोत्सव को जन आंदोलन बनाने के लिए इसकी अवधि को 15 अगस्त 2023 तक कर दिया गया है। पहले केंद्र सरकार द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार आजादी का अमृत महोत्सव मार्च 2021 से शुरू होकर 15 अगस्त 2022 तक मनाया जाना था, परंतु अब सरकार ने इस महोत्सव की अवधि एक साल और बढ़ा दी है।

हरियाणा सरकार के मुख्य सचिव विजय वर्धन ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सोमवार को राज्य के सभी जिला के उपायुक्तों के साथ बैठक की। जिसमें उन्होंने निर्देश दिए कि जिला स्तर पर होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों को आजादी के अमृत महोत्सव के साथ जोड़ा जाए। उनके साथ मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी. उमाशंकर तथा अतिरिक्त प्रधान सचिव व सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग हरियाणा के महानिदेशक डा. अमित अग्रवाल ने भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कार्यक्रम पर फोकस करते हुए एक कैलेंडर तैयार किया जाएगा । जो कि प्रदेश वासियों में वितरित किए जाएंगे ताकि महोत्सव का संदेश प्रदेश के हर घर में पहुंचे। 31 अक्टूबर को आजादी के अमृत महोत्सव से जोड़कर हर जिला में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।वीडियो कांफ्रेंस के उपरांत एडीसी जगनिवास ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत गठित जिला स्तरीय कमेटी के सदस्य अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि स्थानीय कलाकारों तथा स्कूल व कालेज की बेहतरीन प्रस्तुतियों को प्रदर्शित किया जाएगा। इस अवसर पर सीटीएम रेणुका नांदल व आजादी के अमृत महोत्सव की जिला स्तरीय कमेटी के सदस्य सचिव व जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी बिजेंद्र कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी ब्रह्मप्रकाश राणा, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी दलजीत सिंह सहित अन्य सदस्य अधिकारी उपस्थित रहें।

chat bot
आपका साथी