101 महिलाओं व किशोरियों ने अपनी स्वास्थ्य जाच कराई

जागरण संवाददाता, झज्जार : रिलायंस द्वारा स्थापित की जा रही माडल इकॉनोमिक टाउनशिप झज्जार द्वारा बुधवा

By Edited By: Publish:Thu, 29 Sep 2016 01:01 AM (IST) Updated:Thu, 29 Sep 2016 01:01 AM (IST)
101 महिलाओं व किशोरियों ने अपनी स्वास्थ्य जाच कराई

जागरण संवाददाता, झज्जार : रिलायंस द्वारा स्थापित की जा रही माडल इकॉनोमिक टाउनशिप झज्जार द्वारा बुधवार को देवरखाना गाव में महिला रोग जाच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 101 महिलाओं व किशोरियों ने अपनी स्वास्थ्य जाच कराई। शिविर में जिला स्वास्थ्य विभाग झज्जार से बादली पीएचसी की डा. मोनिका यादव ने विशेष सहयोग किया। डा. यादव ने बताया कि अधिकतर महिलाओं में खून की कमी, खान-पान की लापरवाही एवं संतुलित आहार न लेने जैसी समस्याएं पाई गई। उन्होंने बताया कि गर्मी में सूती वस्त्र पहनना, दिन में 10 से 12 लीटर पानी पीना, नारियल पानी का सेवन करना और संतुलित आहर लेना अति आवश्यक है। उनके अनुसार बारिश के मौसम में होने वाले रोंगों आदि से बचने के लिए पानी को ढककर एवं उबालकर उसे ठडा करके पीना चाहिए। इस मौके पर सभी महिलाओं को रिलायंस द्वारा नि:शुल्क दवाइया जैसे कैल्शियम, विटामिन आयरन व यौन रोगों से संबंधित दवाइया वितरित की गई। इस अवसर पर रिलायंस की तरफ से नीलम सिंह ने स्कूल में पढ़ने वाली किशोरियों की काउसिलिंग की एवं उन्हे अपने स्वास्थ्य से संबंधित मुख्य बातों की जानकारी दी। ग्राम सरपंच मंगत राम ने रिलायंस द्वारा आयोजित किए जा रहे महिला रोग जाच शिविरों को एक सराहनीय कदम बताया। इस शिविर में आशा वर्कर शीला देवी, इदुबाला, कमलेश, सुनीता, मंजीता एवं सुंदरलाल साहदराम, रामनिवास, पवन कुमार व अन्य ग्रामीण महिलाएं उपस्थित रहीं।

chat bot
आपका साथी