झज्‍जर में पैसों के लेनदेन के दबाव में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मामला दर्ज

मनप्रीत उर्फ हन्नी को पैसे लेनदेन को लेकर धमकाया था। जिस कारण मनप्रीत परेशान रहने लगा। परेशानी के चलते उसने घर के कमरे में फांसी का फंदा लगा लिया। जब इसका पता जब परिवार वालों को चला तो उन्होंने मनप्रीत को संभाला। मनप्रीत फांसी के फंदे पर लटका हुआ था।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 01:12 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 01:12 PM (IST)
झज्‍जर में पैसों के लेनदेन के दबाव में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मामला दर्ज
रुपयों के लेनदेन के चलते झज्‍जर में आत्‍महत्‍या करने का मामला सामने आया है

जागरण संवाददाता,झज्जर : शहर की शिव कालोनी में पैसों के लेनदेन के दबाव में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इस घटना का पता लगते ही परिवार वालों ने उसे संभाला और इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। मृतक की मां के बयान पर दो लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया गया है। शव को पोस्टमार्टम करवाकर सौंप दिया। कच्चा बेरी रोड स्थित शिव कालोनी निवासी मंजीत कौर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बेटा 31 वर्षीय मनप्रीत उर्फ हन्नी शनिवार को घर पर ही था।

इसी दौरान दो व्यक्ति उनके घर पर आए थे। उन्होंने मनप्रीत उर्फ हन्नी को पैसे लेनदेन को लेकर धमकाया था। जिस कारण मनप्रीत परेशान रहने लगा। परेशानी के चलते उसने घर के कमरे में फांसी का फंदा लगा लिया। जब इसका पता जब परिवार वालों को चला तो उन्होंने मनप्रीत को संभाला। मनप्रीत फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। जब तक परिवार वाले उसे संभालकर बचा पाते उससे पहले ही मनप्रीत की मौत हो चुकी थी। इस घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर जांच आरंभ कर दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल टीम को भी बुलाया गया। घटनास्थल पर पहुंचकर एफएसएल टीम ने भी साक्ष्य जुटाए। मृतक मनप्रीत दो बच्चों की पिता थे, उनको एक बेटा व एक बटी है। हादसे के बाद परिवार में मातम छाया हुआ है।

-जांच अधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि शिव कालोनी में एक व्यक्ति द्वारा फांसी लगाने की सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। मृतक मनप्रीत की मां मंजीत कौर के बयान दर्ज किए हैं। बयानों में दबाव के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या करने की बात कही है। जिसके आधार पर दो लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए कागजी कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों को सौंप दिया।

chat bot
आपका साथी