प्रधानमंत्री का आत्मनिर्भर सूत्र बनाएगा देश को विश्व गुरु: सांसद बृजेंद्र

संवाद सहयोगी मंडी आदमपुर हिसार लोकसभा से सांसद बृजेंद्र सिंह ने वीरवार को आदमपुर के लो

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 04:40 AM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 06:20 AM (IST)
प्रधानमंत्री का आत्मनिर्भर सूत्र बनाएगा देश को विश्व गुरु: सांसद बृजेंद्र
प्रधानमंत्री का आत्मनिर्भर सूत्र बनाएगा देश को विश्व गुरु: सांसद बृजेंद्र

संवाद सहयोगी, मंडी आदमपुर: हिसार लोकसभा से सांसद बृजेंद्र सिंह ने वीरवार को आदमपुर के लोक निर्माण विश्राम गृह में हलके के लोगों की समस्याएं सुनी और मौके पर ही उनका निवारण किया। इसे पहले सांसद का आदमपुर पहुंचने पर भाजपा प्रत्याशी रही सोनाली फोगाट व आदमपुर विधानसभा के तीनों मंडल अध्यक्षों ने स्वागत किया। सांसद ने कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से हम सभी को सचेत रहने की जरूरत है। लोगों को 2 गज की दूरी, चेहरे पर मास्क या रुमाल-साफा व सैनिटाइजर प्रयोग करना चाहिए। बृजेंद्र सिंह ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 हजार करोड़ रुपये का आर्थिक पैकेज देकर अर्थव्यवस्था को संजीवनी देने का काम किया है। इस पैकेज को देश के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण व केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बहुत विस्तार से लोगों को समझाया है। सांसद ने कहा कि कोरोना महामारी की वजह से पिछले 2 ढाई महीने से अपने घरों में ही हैं लेकिन धीरे-धीरे अब देश में पहला अनलॉक वन शुरू हो गया है क्योंकि देश में अब पीपीई किट, एन-95 मास्क व स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से राज्यों के सहयोग से पूरे देश में क्वारंटाइन व आइसोलेशन आदि वार्डो की व्यवस्था लाखों की संख्या में की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने इस कोरोना वैश्विक महामारी के बाद देश को आत्मनिर्भर बनाने का जो सूत्र बताया है वह वास्तव में भारत को आने वाले समय में विश्व गुरु साबित करने का काम करेगा। इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी सोनाली फोगाट, उदयवीर पूनिया, मार्केट कमेटी चेयरमैन सुखबीर डूडी, पवन खारिया, राजकुमार जांगड़ा, घनश्याम शर्मा, सुधीर सांगवान, पवन जैन, सुग्रीव थालोड़, सूरजभान मेहला, सुभाष शर्मा, निरंजन बैनीवाल, रविद्र रॉकी, महेंद्र भादू, सुभाष बोस, संदीप बिल्लेवाल, अमित बिसला, विक्रम कासनिया, शशिकांत शर्मा, कपूर सिंह, प्रदीप सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी