HAU के विभागाध्यक्ष पर दुष्‍कर्म मामला निकला हनीट्रैप का केस, हुआ सनसनीखेज खुलासा

हिसार में दुष्‍कर्म के मामले मेें गिरफ्तार एचएयू के विभागाध्‍यक्ष का मामला हनीट्रैप का निकला है। उनके घर में काम करने वाली लड़की के परिवार ने 10 लाख रुपये भी लिए थे।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Publish:Sun, 16 Sep 2018 01:05 PM (IST) Updated:Sun, 16 Sep 2018 01:07 PM (IST)
HAU के विभागाध्यक्ष पर दुष्‍कर्म मामला निकला हनीट्रैप का केस, हुआ सनसनीखेज खुलासा
HAU के विभागाध्यक्ष पर दुष्‍कर्म मामला निकला हनीट्रैप का केस, हुआ सनसनीखेज खुलासा

जेएनएन, हिसार। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के विभागाध्यक्ष के 16 साल की लड़की से दुष्‍कर्म करने के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। यह लड़की विभागाध्‍यक्ष के घर पर घरेलू सहायिका के रूप में काम रही थी। उसने विभागाध्‍यक्ष पर दुष्‍कर्म करने का आरोप लगाया था। अब यह पूरा मामला हनीट्रैप का निकला है और लड़की के परिवार ने विभागाध्‍यक्ष के परिजनों से 10 लाख रुपये भी वसूल किए थे। पुलिस ने लड़की और उसके भाई सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दस लाख रुपये भी बरामद कर लिए हैं।

ऐंठे थे 10 लाख रुपये, दुष्‍कर्म का अारोप लगाने वाली 16 साल की लड़की व उसका भाई समेत चार गिरफ्तार

पुलिस ने लड़की, उसकी मां, भाई और बिचौलिए शाहपुर निवासी जयदीप पर केस दर्ज कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इससे पहले इस मामले में पुलिस विभागाध्यक्ष को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। उधर कृषि विश्वविद्यालय प्रशासन ने भी डाॅ. एमएल बंसल को सस्पेंड कर चुका है।

शहर के सेक्टर 15  निवासी डॉ. बंसल की पत्‍नी ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि गांव शाहपुर के जयदीप ने सौदेबाजी कर दुष्कर्म का केस वापस लेने के लिए उनसे 25 लाख रुपये की डिमांड की है। उसने शिकायतकर्ता लडकी की मां से उनकी फोन पर बात कराई है। उन्होंने आखिरकार 10 लाख देने पर मुकदमा वापस लेने की हामी भरी है। लडकी की मां का कहना है कि वे 10 लाख रुपये दे दें। वह अपनी बेटी से दुष्कर्म का केस वापस लेने के लिए शपथ पत्र दिलवा देगी। वह नकदी लेकर गांव में बुला रही है।

यह भी पढ़ें: हर जगह बचपन है और हर जगह मां का अहसास : दिव्या दत्ता

इसके बाद पुलिस ने एक टीम का गठन किया और उसे लड़की के गांव भेज दिया। पुलिसकर्मी सादे कपड़ों लड़की के घर के आसपास तैनात हो गए। उधर डॉ. बंसल की पत्‍नी 10 लाख रुपये लेकर गांव पहुंच गई। इन नोटों पर पुलिस ने हस्ताक्षर किए हुए थे। डॉ. बंसल की पत्‍नी ने लड़की के घर पहुंचकर उसकी मां को नकदी दी। इसके बाद उसकी मां ने मामला वापस लेने के लिए शपथपत्र पर लड़की के दस्‍तखत करा दिए। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने मौके से लड़की, उसकी मां, भाई सहित चार लोगों को पकड़ लिया और नकदी भी कब्‍जे में ले ली। पुलिस उन्हें हिसार ले आई।

यह है मामला

घटना से 20 दिन पहले एक गांव की 16 वर्षीय किशोरी ने अपने भाई के दोस्त के जरिये सेक्टर-15 निवासी व हकृवि में कार्यरत डा. एमएल बंसल के घर पर खाना बनाने के लिए काम पर लगी। बंसल कोठी में अकेले रहते हैं। उनके बच्चे विदेश में रहते हैं। किशोरी ने पिछले रविवार को अपने मोबाइल से पुलिस के कंट्रोल रूम में फोन कर मदद मांगी थी।

यह भी पढ़ेंं: डरावना सच: मां का दूध भी बच्‍चे के लिए बन सकता है जहर, हकीकत उड़ा देगा होश

कुछ देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची और किशोरी को साथ ले गई थी। उसने पुलिस को बयान देकर कहा था कि बंसल ने उसे किचन से अपने कमरे में बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद डॉ. बंसल को गिरफ्तार कर लिया गया अौर अदालत ने उन्‍हें जेल भेज दिया।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी