इंदिरा गांधी ने भारत को परमाणु शक्ति संपन्न देश बनाया

उन्होंने बताया कि समारोह के पश्चात सरकार द्वारा सरकारी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए भारी भरकम फीस में जो बढ़ोतरी की गई है। उसके विरोध में कांग्रेस पार्टी द्वारा अतिरिक्त उपायुक्त अनीश यादव के माध्यम से हरियाणा के राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 Nov 2020 08:14 AM (IST) Updated:Fri, 20 Nov 2020 08:14 AM (IST)
इंदिरा गांधी ने भारत को परमाणु शक्ति संपन्न देश बनाया
इंदिरा गांधी ने भारत को परमाणु शक्ति संपन्न देश बनाया

जागरण संवाददाता, हिसार : देश की पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी का 103वां जयंती समारोह कांग्रेस भवन में मनाया गया। जिसमें बड़ी संख्या में पार्टी के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कांग्रेस के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता बजरंग गर्ग ने कहा कि स्वर्गीय इंदिरा गांधी आजाद देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री बनी। उन्होंने भारत को परमाणु शक्ति संपन्न देश बनाने का काम किया। पूरा विश्व उनका लोहा मानता है।

उन्होंने बताया कि समारोह के पश्चात सरकार द्वारा सरकारी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए भारी भरकम फीस में जो बढ़ोतरी की गई है। उसके विरोध में कांग्रेस पार्टी द्वारा अतिरिक्त उपायुक्त अनीश यादव के माध्यम से हरियाणा के राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया गया।

बजरंग गर्ग ने कहा की सरकार द्वारा एमबीबीएस की पढ़ाई में फीस बढ़ोतरी करना छात्र-छात्राओं के साथ अन्याय करना है। इस अवसर पर पूर्व मंत्री सुभाष गोयल, लोक सेवा आयोग के पूर्व सदस्य चौधरी जगन्नाथ, एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल, राजेंद्र सूरा पूर्व चेयरमैन जिला परिषद, भूपेंद्र गंगवा, रामनिवास राड़ा, ओ पी पंघाल और बाला देवी आदि मौजूद रहे।

युवा कांग्रेस ने इंदिरा गांधी की जयंती को सेवा दिवस के रूप में मनाया

युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनवास बीवी के निर्देशानुसार युवा कांग्रेस हिसार ने मां तुझे सलाम कार्यक्रम के तहत गरीब बस्तियों में गर्म कपड़ों का वितरण कर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती को सेवा दिवस के रूप में मनाया। मनोज टाक माही ने कहा कि इंदिरा गांधी को पूरा देश दुर्गा के रूप में देखता है। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव विकास टाक, अजय बिश्नोई, मनीष कुमार, दीपक बालोदिया, विकास यादव, संजीत टाक, सुरेंद्र सिंह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी