ढाणी गारण में विवाहिता की हत्या के आरोप में पति समेत सात के खिलाफ केस दर्ज

संवाद सहयोगी बरवाला बरवाला थाना के गांव ढाणी गारण में 27 वर्षीय एक विवाहिता की संदिग्ध प

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Jul 2019 09:54 AM (IST) Updated:Sun, 14 Jul 2019 06:40 AM (IST)
ढाणी गारण में विवाहिता की हत्या के आरोप में पति समेत सात के खिलाफ केस दर्ज
ढाणी गारण में विवाहिता की हत्या के आरोप में पति समेत सात के खिलाफ केस दर्ज

संवाद सहयोगी, बरवाला : बरवाला थाना के गांव ढाणी गारण में 27 वर्षीय एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मृतक विवाहिता के पिता ने दामाद सहित सात लोगों पर फांसी लगाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर हिसार नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मृतका के पिता सुंदर की शिकायत पर महिला के पति गांव ढाणी गारण निवासी सोनू, उसके तीन भाई वीरभान, पवन व गुलाब और उनका पत्नियों के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। अभी तक किसी भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। जींद निवासी सुंदर ने बताया कि उसने अपनी बेटी सुषमा की शादी छह वर्ष पूर्व गांव ढाणी गारण निवासी सोनू पुत्र दलबीर सिंह के साथ की थी। शादी के बाद सुषमा के दो लड़कों को जन्म दिया। शादी के बाद से ही सुषमा को उसका पति सोनू तंग करने लगा इसके अलावा उसके साथ मार पिटाई भी करता था। सोनू ने 11 जुलाई को सुषमा को मार पीटकर घर निकाल दिया तो सुषमा पड़ोसियों के घर चली गई। पड़ोसियों का फोन आया कि सुषमा के पेट में बहुत दर्द है तो वे 12 जुलाई को वो अपने भाई देवेन्द्र व बेटे दनेश के साथ गांव ढाणी गारण में पहुंचे तो सुषमा मृत अवस्था में घर में पड़ी थी और उसके गले पर फंदे का निशान था।

क्या कहते हैं जांच अधिकारी: जब इस बारे जांच अधिकारी एएसआइ खड़ग सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मृतक महिला के पति सोनू, उसके तीन भाई वीरभान, पवन व गुलाब और उसकी पत्नियों के खिलाफ हत्या करने के आरोप में केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी