Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hisar News: नशा तस्करी के शक में ली तलाशी तो मिली डेढ़ करोड़ की नकदी, आयकर विभाग ने शुरू की जांच

    By Jagran NewsEdited By: Himani Sharma
    Updated: Sun, 26 Mar 2023 08:29 AM (IST)

    हरियाणा के हिसार में नशा तस्‍करी के शक में तलाशी ली तो डेढ़ करोड़ की नकदी मिली। इसके बाद एसटीएफ टीम ने सदर थाना पुलिस को सूचित किया। इसके बाद सदर थाना ...और पढ़ें

    Hero Image
    नशा तस्करी के शक में ली तलाशी तो मिली डेढ़ करोड़ की नकदी

    जागरण संवाददाता, हिसार : हिसार एसटीएफ टीम ने मय्यड़ गांव और टोल के बीच शुक्रवार रात एक गाड़ी से डेढ़ करोड़ की नकदी पकड़ी है। गाड़ी में चार युवक सवार थे, जो खुद को व्यापारी बता रहे थे, हालांकि एसटीएफ की टीम ने इस गाड़ी को नशा तस्करी के शक में रुकवाया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उस दौरान एसटीएफ टीम को नशा तस्करी के बारे में मुखबिर से सूचना मिली थी, लेकिन जब एसटीएफ टीम ने गाड़ी को रोका और उसमें सवार चार युवकों से पूछताछ कर गाड़ी की तलाशी ली तो डिग्गी से डेढ़ करोड़ की नकदी बरामद हुई। इसके बाद एसटीएफ टीम ने सदर थाना पुलिस को सूचित किया। इसके बाद सदर थाना पुलिस टीम मौके पर आकर गाड़ी सहित चारों युवकों को थाने ले गई।

    फर्जी फर्मों से कनेक्शन खंगाल सकते हैं अधिकारी

    हिसार में डेढ़ करोड़ से अधिक की राशि पकड़ने के मामले में अब सबकी निगाहें फर्जी फर्मों की ओर गई हैं। हालांकि पकड़े गए दोनों युवकों का सीधे तौर पर फर्जी फर्मों से कनेक्शन सामने नहीं आ रहा लेकिन माना जा रहा है कि इतनी बड़ी राशि फर्जी फर्मों से संबंधित हो सकती हैं। पकड़े गए युवकों में से एक अनाज मंडी में आढ़त की दलाली का काम करता है। हालांकि अभी कोई भी अधिकारी इस मामले में कुछ भी जानकारी देने से बच रहा है।

    आयकर विभाग को सौंपी जांच

    सदर थाना पुलिस ने प्राथमिक पूछताछ की तो इनमें से दो ने अपना नाम सिरसा निवासी राकेश बंसल व राकेश और अन्य दो ने अपना नाम दिल्ली निवासी संजय गर्ग और विनय बताया। सभी ने बताया कि वे व्यापारी हैं। पुलिस ने जब गाड़ी की तलाशी ली तो गाड़ी की डिक्की में रखे सूटकेस से डेढ़ करोड़ रुपये मिले। पुलिस ने पैसा मिलने के बाद आयकर विभाग के अधिकारियों को सूचना दी। आयकर विभाग के अधिकारियों ने नकदी कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

    सिरसा से आरटीजीएस के माध्यम से निकलवाए थे रुपये

    पकड़े गए दिल्ली निवासी युवकों ने बताया कि वे दिल्ली से ही आए थे और वहां सिरसा में आरटीजीएस के माध्यम से रुपये निकलवाए थे। यह रुपये लेकर वापस दिल्ली में रोहिणी जा रहे थे। वहां उनकी दुकानें हैं। जिनमें किरयाणा सहित अन्य दुकानें हैं। मामले में आयकर विभाग ने नकदी जब्त कर ट्रेजरी में जमा करवा दी है। मामले में जांच जारी है।

    आयकर विभाग मामले की जांच कर रही है। युवकों ने बताया कि वह ये पैसा दिल्ली लेकर जा रहे थे। चारों युवकों से इतनी अधिक मात्रा में नकदी ले जाने के बारे में पूछताछ की जा रही है। -एसएचओ संदीप सिंह, सदर थाना, हिसार।