Haryana Weather News: हरियाणा में स्‍माग से घुट रहा दम, अस्‍थमा मरीज बेहाल, कब मिलेगी राहत

बीते 8 घंटे से फिर से स्मॉग की चादर आसमान पर छाई हुई है। सोमवार रात्रि से वायु प्रदूषण और स्मॉग के कारण लोगों का दम घुट रहा है। सबसे अधिक परेशानी तो बच्चों बुजुर्गों और अस्थमा रोगियों को उठानी पड़ रही है।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Tue, 08 Nov 2022 11:58 AM (IST) Updated:Tue, 08 Nov 2022 11:58 AM (IST)
Haryana Weather News: हरियाणा में स्‍माग से घुट रहा दम, अस्‍थमा मरीज बेहाल, कब मिलेगी राहत
हरियाणा के कई शहरों में स्‍माग की चादर है, धूप तक नहीं निकल रही है

जागरण संवाददाता, हिसार। प्रदेश में दीपावली के बाद से वायु प्रदूषण 400 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर से भी अधिक चला गया था। कितने प्रदूषण में लोगों का जीना मोहाल हो रहा था। इसके बाद पिछले एक-दो दिन में वायु प्रदूषण कुछ कम हुआ तो लोगों को राहत मिली। मगर बीते 8 घंटे से फिर से स्मॉग की चादर आसमान पर छाई हुई है। सोमवार रात्रि से वायु प्रदूषण और स्मॉग के कारण लोगों का दम घुट रहा है। सबसे अधिक परेशानी तो बच्चों, बुजुर्गों और अस्थमा रोगियों को उठानी पड़ रही है। मंगलवार सुबह आसमान पर बादल छाए रहे धूप नहीं निकलने से सर्दी बढ़ती दिखाई दे रही है। इसके साथ साथ स्मॉग भी छाया हुआ है। स्मॉग के कारण दृश्यता काफी घट गई है।

वायु प्रदूषण बढ़ने का ये है कारण

वायु प्रदूषण बढ़ने का पर्यावरण विज्ञानी एक बड़ा कारण मौसम बताते हैं। क्योंकि अभी मौसम ठंडा है इस कारण से प्रदूषण के कण ऊपर उठ नहीं पा रहे हैं इसके साथ ही हवा नहीं चल रही है। यही कारण है कि इन परिस्थितियों से स्मॉग बन रहा है। इसके साथ ही वर्षा न होने से स्मॉग छटा नहीं है। वर्षा के बाद ही प्रदेश को इस समस्या से राहत मिल सकती है। हालांकि हवा चलने से भी राहत मिल सकती है। सोमवार तक वायु प्रदूषण काफी कम था। हरियाणा के कुछ शहर ही खतरे के निशान पर थे।

आज व कल तेज हवाएं चलने की संभावना

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डा. मदन खिचड़ ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से हरियाणा में 9 नवंबर तक मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील रहने की संभावना है। इस दौरान उत्तर पूर्वी हवाएं चलने से ज्यादातर क्षेत्रों में आंशिक बादलवाई आई है। इसके साथ ही उत्तरी हरियाणा में सोमवार रात्रि से मौसम परिवर्तित हो गया। 8 नवंबर को एक दो स्थानों पर गरज-चमक व तेज हवाएं भी चल सकती हैं । इस के बाद 10 नवंबर से हवाओं की दिशा में भी बदलाव संभावित है जो उत्तर पूर्वी से उत्तर पश्चिमी होने की संभावना है जिससे पहाड़ों की तरफ से ठंडी हवाएं चलने से रात्रि तापमान में हल्की गिरावट होने की संभावना है। इससे स्‍माग से राहत मिलने के आसार हैं।

chat bot
आपका साथी