संत गुरु रविदास ने अध्यात्म व कल्याण का मार्ग सुझाया : गंगवा

जागरण संवाददाता हिसार हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा ने कहा कि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Feb 2020 01:53 AM (IST) Updated:Mon, 10 Feb 2020 06:16 AM (IST)
संत गुरु रविदास ने अध्यात्म व कल्याण का मार्ग सुझाया : गंगवा
संत गुरु रविदास ने अध्यात्म व कल्याण का मार्ग सुझाया : गंगवा

जागरण संवाददाता, हिसार : हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा ने कहा कि संत शिरोमणि गुरु रविदास का जीवन समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है। उनके जीवन से शिक्षा सामाजिक सौहार्द और आध्यात्मिक ऊंचाइयों को प्राप्त किया जा सकता है। डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा रविवार को सिरसा रोड स्थित गुरु रविदास भवन एवं छात्रावास में गुरु रविदास की 643वीं जयंती पर आयोजित जन्मोत्सव समारोह में बतौर मुख्यातिथि उपस्थित जनों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने छात्रावास में बनाए जाने वाले गोल्डन जुबली हाल का शिलान्यास किया और 21 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की।

संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास महासभा के तत्वावधान में जयंती प्रकाश पर्व धूमधाम से मनाया गया। समारोह की अध्यक्षता नगर निगम के मेयर गौतम सरदाना ने की। इस अवसर पर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी महाबीर प्रसाद, पूर्व विधायक सीमा गैबीपुर, पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा व महासभा के प्रधान एसपी चालिया सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

समारोह में पहुंचने पर डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा व मेयर गौतम सरदाना ने गुरु रविदास मंदिर में अरदास की और रविदास छात्रावास में गोल्डन जुबली हॉल का शिलान्यास किया। इस हॉल में 16 वातानुकूलित कमरों व बेसमेंट का निर्माण किया जाएगा। गुरु रविदास महासभा ने मुख्य अतिथि का बड़ी फूलमाला के साथ स्वागत किया।

डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा ने कहा कि संत शिरोमणि गुरु रविदास ने समस्त मानवता को अध्यात्म व कल्याण का जो मार्ग सुझाया, वह आज भी पूरे जगत के लिए प्रासंगिक है। मीरादेवी भी उनकी अनुयायी थीं और उन्हीं की कृपा से अमर हुर्इं। इस अवसर पर महासभा के महासचिव डा. मनोज मैडल, पार्षद बिमला देवी, उमेद खन्ना, प्रकाश, सुभाष खुंडिया, पृथ्वीराज, हंसराज, सुभाष कुंडू, अरुण कुमार, जोगेंद्र मैडल, रेखा, स्नेहलता निर्मल, सुमित्रा मंगाली, प्रवीन केडिया, जयप्रकाश, राजकुमार व प्रो. केके काजल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी