सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर के लिए आज फाइनल हो सकते हैं नाम

भाजपा के मीडिया प्रभारी सुरेश धूपवाला ने कहा कि सिरसा रोड स्थित भाजपा कार्यालय में दोपहर तीन बजे प्रदेश संगठन मंत्री सुरेश भट्ट की विदाई व सम्मान समारोह कार्यक्रम है। जिसमें पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला विशेष रूप से उपस्थित होंगे। इसी दौरान दोनों पदों के नाम फाइनल हो सकते हैं। इससे पहले 6 सितंबर को भाजपा कार्यालय में पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने अकेले में एक-एक पार्षद से बातचीत कर उनकी राय जानी थी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Nov 2020 07:07 AM (IST) Updated:Thu, 19 Nov 2020 07:07 AM (IST)
सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर के लिए आज फाइनल हो सकते हैं नाम
सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर के लिए आज फाइनल हो सकते हैं नाम

पवन सिरोवा, हिसार

नगर निगम के सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर के चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ती जा रही है। वीरवार को दोनों पदों के लिए नाम फाइनल हो सकते हैं। मुख्यमंत्री ने हिसार के दोनों पदों के नाम फाइनल करने की जिम्मेदारी भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला को दी है। वह वीरवार हिसार आ रहे हैं। गौरतलब है कि चुनाव 24 नवंबर को होंगे।

भाजपा के मीडिया प्रभारी सुरेश धूपवाला ने कहा कि सिरसा रोड स्थित भाजपा कार्यालय में दोपहर तीन बजे प्रदेश संगठन मंत्री सुरेश भट्ट की विदाई व सम्मान समारोह कार्यक्रम है। जिसमें पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला विशेष रूप से उपस्थित होंगे। इसी दौरान दोनों पदों के नाम फाइनल हो सकते हैं। इससे पहले 6 सितंबर को भाजपा कार्यालय में पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने अकेले में एक-एक पार्षद से बातचीत कर उनकी राय जानी थी।

-------------------

जातीय समीकरण बनाने में जुटी भाजपा, बीसी व एससी को मिल सकते हैं पद

दैनिक जागरण में प्रकाशित खबरों में शहर क मौजूदा स्थिति के बारे में बताया था। इसके बाद से पार्षद अधिक सक्रिय हो गए हैं। वहीं भाजपा से जुड़े वरिष्ठ लोगों की मानें तो एक सीट बीसी और एक एससी को देने पर विचार विमर्श हो रहा है। कारण है कि शहर में सैनी व गुर्जर समाज के लोगों की संख्या काफी है। वहीं एससी का वोटबैंक मजबूत करने के लिए एक पद उन्हें भी दिया जा सकता है। हालांकि वैश्य समाज से भी अपनी दावेदारी मजबूती के साथ रखी जा रही है।

---------------------

यह भी जानें

- शहर में 20 वार्ड हैं। जिनमें से 15 पार्षद भाजपा के हैं। ऐसे में दोनों पद भाजपा के ही नजर आ रहे हैं।

- साल 2010 में निगम बनने के बाद पूर्व में ये थे पदासीन : मेयर शकुंतला राजलीवाला, सीनियर डिप्टी मेयर दयानंद सैनी और डिप्टी मेयर भीम महाजन।

-------------

नगर निगम के पुराने आंकड़े के अनुसार अनुमानित जनसंख्या

शहर में सामान्य वर्ग की जनसंख्या : 52 फीसद

पिछड़ा वर्ग (बीसी) की जनसंख्या : 25 फीसद

अनुसूचित जाति (एससी) की जनसंख्या : 23 फीसद

----------------

नगर निगम के दोनों पदों का चुनाव 24 नवंबर को होना है। इन पदों के संबंध में जिम्मेदारी सुभाष बराला को दी हुई है। इस बारे में वहीं नाम फाइनल करेंगे।

- गौतम सरदाना, मेयर हिसार।

chat bot
आपका साथी