लॉकडाउन में घट गया क्राइम, अदालत से भगौड़ों के ज्यादा मामले दर्ज

जागरण संवाददाता हिसार लॉकडाउन के साथ ही अपराध भी कम हुआ है। चोरी घटनाओं में जह

By JagranEdited By: Publish:Sun, 29 Mar 2020 08:15 AM (IST) Updated:Sun, 29 Mar 2020 08:15 AM (IST)
लॉकडाउन में घट गया क्राइम, अदालत से भगौड़ों के ज्यादा मामले दर्ज
लॉकडाउन में घट गया क्राइम, अदालत से भगौड़ों के ज्यादा मामले दर्ज

जागरण संवाददाता, हिसार: लॉकडाउन के साथ ही अपराध भी कम हुआ है। चोरी घटनाओं में जहां काफी तेजी थी वो अब इक्का दुक्का रह गई हैं। पिछले एक सप्ताह में अपराध के आंकड़ों पर नजर डालें तो भगौड़ों के मामले ज्यादा दर्ज हुए हैं। इसमें सड़क हादसे भी कम हैं।

कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रभाव के चलते अपराधी भी अपने घर में दुबक गए हैं। एक सप्ताह में थानों के आंकड़े काफी अलग आए हैं। वायरस के संक्रमण के चलते जहां हर व्यक्ति अपने घर में हैं तो चोरी की घटना नहीं हुई हैं। दूसरी तरफ बाइक चोरी, सड़क पर दुर्घटनाएं भी कम हुई हैं। पुलिस प्रशासन की तरफ से बाहर घूमने वालों को पकड़ा जा रहा है। यह सिलसिला अभी 14 अप्रैल तक जारी है। लॉक डाउन में जहां किसी को निकलने की इजाजत नहीं वहीं कोई सड़क पर दिखा तो उसको पकड़ने तक के आदेश र्ह।

-----------------

एक सप्ताह का थाने वाइज आंकड़ा

22 मार्च

सिटी थाना, सिविल लाइन, सदर, एचटीएम, अर्बन एस्टेट

भगौड़े : 48

23 मार्च

- सिटी थाना : चोरी के दो मामले और झगड़े का एक मामला

- सिविल लाइन, एचटीएम, सदर, अर्बन एस्टेट और आजाद नगर : भगौड़े के 38 मामले

- सदर और अर्बन एस्टेट : गुमशुदगी का एक-एक मामला

24 मार्च

- सिटी, सिविल लाइन, सदर, आजाद नगर, अर्बन एस्टेट : धारा 144 को तोड़ने और आदेशों की अवेहलना पर 8 मामले दर्ज

- सिविल लाइन, अर्बन एस्टेट : भगौड़े के 17 मामले

- सदर थाना : धोखाधड़ी व चोरी का एक मामला और वाहन से दुर्घटना करने पर एक मामला

- एचटीएम अर्बन एस्टेट : लड़ाई झगड़े का एक-एक मामला

- आजाद नगर : सड़क हादसे में व्यक्ति की मौत एक मामला

25 मार्च

- सिविल लाइन, सदर थाना, आजाद नगर : धारा 144 को तोड़ने और आदेशों की अवेहलना करने पर 4 मामले

- अर्बन एस्टेट : भगौड़े में 10 मामले दर्ज

- सिटी थाना : लड़ाई झगड़े का एक मामला

- अर्बन एस्टेट : मोटरसाइकिल चोरी का एक मामला

26 मार्च

- सदर थाना और एचटीएम थाना : भगौड़े के 16 मामले दर्ज

- सदर थाना : धारा 144 को तोड़ने और आदेशों की अवेहलना करने पर एक मामला दर्ज

27 मार्च

- सिटी थाना : धोखाधड़ी का एक मामला दर्ज

- सदर थाना और अर्बन एस्टेट : भगौड़े में आठ मामले दर्ज

- सदर थाना : धारा 144 को तोड़ने और आदेशों की अवेहलना करने पर एक मामला दर्ज

chat bot
आपका साथी