योग और व्यायाम कर बन सकेंगे निरोगी, जिलें में 29 व्यायाम शालाओं का होगा उद्घाटन

अब योग और व्यायाम करके आप अपनी सेहत को दुरूस्त रख पाएंगे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल पांच मई को जिले में 29 और प्रदेशभर में 401 व्यायामशालाओं को करेगे उद्घाटन।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 May 2018 03:51 PM (IST) Updated:Tue, 01 May 2018 03:56 PM (IST)
योग और व्यायाम कर बन सकेंगे निरोगी, जिलें में 29 व्यायाम शालाओं का होगा उद्घाटन
योग और व्यायाम कर बन सकेंगे निरोगी, जिलें में 29 व्यायाम शालाओं का होगा उद्घाटन

जेएनएन, हिसार :

अब योग और व्यायाम करके आप अपनी सेहत को दुरूस्त रख पाएंगे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल प्रदेश में 401 व्यायामशालाओं का 5 मई को एक साथ उद्घाटन करेंगे। इस दिन हिसार जिला में 29 व्यायामशालाओं का उद्घाटन होगा। मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव आरके खुल्लर ने मंगलवार को सभी जिलों के उच्चाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस करके उद्घाटन कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की। सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक समीर पाल सरो ने भी कार्यक्रम के संबंध में अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। प्रधान सचिव आरके खुल्लर ने बताया कि 5 मई को प्रदेश में 401 व्यायाम शालाओं का उद्घाटन मुख्यमंत्री मनोहर लाल पंचकूला के गाव कनौली से करेंगे। इस दिन सुबह 8 बजे सभी 401 स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का छह टेलीविजन चैनलों द्वारा सीधा प्रसारण भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में आयोजित होने वाले उद्घाटन कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री कार्यक्त्रम का सीधा प्रसारण करवाया जाए ताकि आमजन तक मुख्यमंत्री मनोहर लाल का संदेश पहुंचाया जा सके। उन्होंने कहा कि सभी स्थानों पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिए बिजली, पेयजल व शौचालयों की समुचित व्यवस्था करवाई जाए। कार्यक्रम की सफलता के लिए उन्होंने शिक्षा विभाग, खेल विभाग तथा आयुष विभाग को भी सक्रिय सहयोग करने के निर्देश दिए। कार्यक्रमों में स्थानीय सासद, विधायक, जन-प्रतिनिधि तथा खेलों से जुड़ी हस्तिया भी शिरकत करेंगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्यक्रम के लिए जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारियों की जिम्मेदारी निर्धारित की जाए। खुल्लर ने कहा कि सभी जिलों में खोली गई व्यायम शालाएं केवल शो-पीस बनकर न रहे बल्कि स्थानीय लोगों, खिलाड़ियों व युवाओं को शामिल करते हुए यहा प्रतिदिन योग गतिविधिया करवाई जाएं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार 21 जून तक राज्य में व्यायाम शालाओं की संख्या 650 की जाएगी। सरकार का लक्ष्य इनकी संख्या को 1000 तक करने का है। इनकी उपयोगिता व लोगों की माग के अनुरूप बाद में इनकी संख्या को बढ़ाया जाएगा। सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक समीर पाल सरो ने उद्घाटन स्थलों पर जरूरी व्यवस्थाओं का प्रबंध करने तथा इसकी व्यापक कवरेज के संबंध में अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन व्यायाम शालाओं के माध्यम से योग को युवाओं के लाइफ स्टाइल बनाया जाएगा। अधिकारियों द्वारा नियमित निरीक्षण व सतत प्रयासों से इन व्यायाम शालाओं को आमजन के लिए उपयोगी बनाया जाएगा और योग वोलेंटियर्स के माध्यम से यहा प्रतिदिन योग व व्यायाम गतिविधिया करवाई जाएंगी। अतिरिक्त उपायुक्त एएस मान ने वीसी में जानकारी दी कि हिसार जिला में 5 अप्रैल को 29 स्थानों पर व्यायामशालाओं का उद्घाटन किया जाएगा। गाव सदलपुर, गढ़ी, गुराना, हैबतपुर, दड़ौली, मुकलान, बहबलपुर, ढाड़, ब्याना खेड़ा, मतलोड़ा, मंगाली मोहब्बत, फ्रासी, ठसका, साबरवास, मोडा खेड़ा, छान, कुंभा खेड़ा, भैणी बादशाहपुर, सीसवाल, सोथा, जाखोद खेड़ा, ढाणा खुर्द, मेहंदा, बाडाहेड़ी, लाडवी, कोहली व बासड़ा में व्यायामशालाओं का उद्घाटन किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी