राहुल गांधी के आरोपों से भाजपा की खुली पोल : कुलदीप बिश्नोई

मंडी आदमपुर : केंद्रीय कांग्रेस कार्यसमिति सदस्य कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि राफे

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Feb 2019 07:42 PM (IST) Updated:Sat, 09 Feb 2019 07:42 PM (IST)
राहुल गांधी के आरोपों से भाजपा की खुली पोल : कुलदीप बिश्नोई
राहुल गांधी के आरोपों से भाजपा की खुली पोल : कुलदीप बिश्नोई

संवाद सहयोगी, मंडी आदमपुर : केंद्रीय कांग्रेस कार्यसमिति सदस्य कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि राफेल डील को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा लगाए गए नए आरोपों से केंद्र में भाजपा सरकार की पोल खुल गई है। रक्षा मंत्रालय के 38 महीने पुराने नोट के सामने आने के बाद साफ है कि इस मामले में भाजपा सरकार गुनहगार है। भाजपा सरकार की प्रशासनिक अक्षमता और नीतिगत चूक के चलते देश में कृषि संकट, बेरोजगारी और अर्थव्यवस्था के लिए समस्या खड़ी हो गई है। देश, प्रदेश के किसानों की निराशा रोष में बदलती जा रही है। वे शनिवार को आदमपुर हलके के आधा दर्जन गांवों एवं मंडी आदमपुर में हलकावासियों की समस्याएं सुनने के दौरान लोगों से बातचीत कर रहे थे। कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि केन्द्र सरकार के नित नए घोटाले जहां उजागर हो रहे हैं, वहीं राज्य की खट्टर सरकार ने पिछले 4 साढ़े चार वर्षो में किसान, व्यापारी, कर्मचारी वर्ग के हितों को कुचलते हुए जनविरोधी नीतियां जबरन आम जनमानस पर थौंपी हैं। अब चुनाव के नजदीक राज्य सरकार भर्तियां करने का ढोंग रच रही है, जबकि सच्चाई ये है कि एमए, बीएड, ग्रेजुएट छात्र रोजगार के अभाव में चतुर्थ श्रेणी की नौकरी के लिए भटक रहे हैं। इस दौरान ओमप्रकाश गवर्नर, रणधीर ¨सह पनिहार, जयवीर गिल, मान¨सह चेयरमैन, ठाकर सरपंच, राजाराम खिचड़, विनोद ऐलावादी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी