दुर्घटना में मौत दिखाकर बीमा क्लेम हड़पने के मामले में अधिवक्ता गिरफ्तार

फर्जी तरीके से बीमा क्लेम हड़पने वाले गिरोह का भांडाफोड़ करने के साथ ही पुलिस ने एक आरोपित को काबू किया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Jul 2021 07:00 AM (IST) Updated:Thu, 15 Jul 2021 07:00 AM (IST)
दुर्घटना में मौत दिखाकर बीमा क्लेम हड़पने के मामले में अधिवक्ता गिरफ्तार
दुर्घटना में मौत दिखाकर बीमा क्लेम हड़पने के मामले में अधिवक्ता गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, हांसी: फर्जी तरीके से बीमा क्लेम हड़पने वाले गिरोह का भांडाफोड़ करने के बाद पुलिस मामले में लगातार गिरफ्तारी कर रही है। जिला पुलिस ने धर्मखेड़ी निवासी सुनील कुमार को प्रोटेडक्शन वारंट पर हासिल कर कोर्ट में पेश किया जहां से आरोपित को दो दिनों के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।

बता दें कि जिला पुलिस हांसी द्वारा धोखाधड़ी से बीमा क्लेम हड़ने के कई मामलों में जांच की जा रही है। आर्थिक अपराध शाखा द्वारा मामले में जांच की जा रही है। इस मामले में सिविल अस्पताल के मेडिकल आफिसर विजय स्वरूप मलिक को भी पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। मामले में हिसार के एक अधिवक्ता सुनील कुमार को भी पुलिस ने पूर्व में गिरफ्तार किया था। इस मामले में पुलिस ने सुनील कुमार को प्रोडक्शन वारंट पर हासिल कर मामले में पूछताछ के लिए दो दिनों के पुलिस रिमांड पर लिया है। जिला पुलिस प्रवक्ता सुभाष शर्मा ने बताया कि इस मामले में पुलिस द्वारा अन्य आरोपितों के बारे में पूछताछ की जाएगी। इसके अलावा इस मामले में पुलिस द्वारा पूर्व में तीन आरोपितों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है। एचडीएफसी बैंक के मैनेजर बृजेश कुमार द्वारा मुकदमा दर्ज करवाया गया था कि खांडा खेड़ी निवासी सत्यनारायण की मौत गंभीर बीमारी से हुई है जबकि उसकी मौत बैलगाड़ी से गिरकर दुर्घटना में दिखाई गई और बिमा कंपनी से लाखों रुपये बीमा क्लेम मांगा गया। इस मामले में सुनील कुमार द्वारा झूठे बयान दर्ज करवाए गए थे। पुलिस इसके अलावा भी बीमा क्लेम धोखाधड़ी के कई अन्य मामलों में भी जांच कर रही है।

chat bot
आपका साथी