रोहतक में कोरोना वायरस से 76वीं मौत, 56 मिले नए संक्रमित मरीज

रोहतक जिले में फिलहाल 612 एक्टिव केस हैं। संक्रमण के कुल केस 7409 पहुंच गए हैं। 6721 मरीज अभी तक स्वस्थ हुए हैं। रिकवरी रेट भी बेहतर हुई है। 90.71 फीसद रिकवरी रेट बना हुआ है। रोहतक के लोगों ने कोरोना का डटकर मुकाबला किया है

By Manoj KumarEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 12:59 PM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 12:59 PM (IST)
रोहतक में कोरोना वायरस से 76वीं मौत, 56 मिले नए संक्रमित मरीज
शिवाजी कालोनी निवासी 70 वर्षीय सुदर्शन को 23 अक्टूबर को संक्रमण की पुष्टि हुई थी।

रोहतक, जेएनएन। रोहतक में कोरोना के केस कभी कम तो कभी ज्‍यादा आ रहे हैं। वहीं मौत होने का सिलसिला भी लगातार जारी है। मगर रोहतक में कोरोना संक्रमित मरीजों के ठीक होने की दर बहुत अच्‍छी है। कोरोना से जिले में 76वीं मौत हुई। शिवाजी कालोनी निवासी 70 वर्षीय सुदर्शन को 23 अक्टूबर को संक्रमण की पुष्टि हुई थी। प्राइवेट अस्पताल में सांस न ले पाने में दिक्कत के कारण पीजीआइ में रेफर किया गया था। रेपिड एंटीजन टेस्ट में रिपोर्ट पॉजिटिव आने और स्थिति गंभीर होने पर कोविड आइसी में वेंटिलेटर पर रखा गया था।

इसके अलावा सोमवार केा 56 लोगों को संक्रमण मिला। 87 मरीज स्वस्थ हुए। जिले में फिलहाल 612 एक्टिव केस हैं। संक्रमण के कुल केस 7409 पहुंच गए हैं। 6721 मरीज अभी तक स्वस्थ हुए हैं। रिकवरी रेट भी बेहतर हुई है। 90.71 फीसद रिकवरी रेट बना हुआ है। डीएलएफ कालोनी में एक ही दिन में नौ केस मिलने से कुछ चिंता बनी बढ़ी हैं। एक एलआइसी कर्मचारी, पीजीआइ के एक पीजी डाक्टर सहित तीन केस, एक पीडब्ल्यूडी वर्कर को संक्रमण की पुष्टि हुई।

यहां मिले संक्रमित ::

जनता कालोनी पांच, शिवाजी कालोनी एक, सेक्टर-2 एक, सेक्टर-3 एक, राजेंद्र नगर एक, डीएलएफ कालोनी नौ, जींद बाइपास दो, सुनारिया चौक एक, राजीव नगर दो, शास्त्री नगर एक, राजेंद्र नगर एक, हरिनगर एक, प्रेम नगर एक, आदर्श नगर दो, प्रताप नगर दो, कमला नगर एक, प्रीत विहार तीन, काठमंडी एक, जगदीश कालोनी एक, महम तीन।

chat bot
आपका साथी