पटाखे के लिए जिले में जारी होंगे 29 अस्थाई लाइसेंस

दिवाली पर पटाखे की बिक्री करने के लिए पहले दिन 75 लोगों ने किया आवेदन। 23 अक्टूबर को 5 बजे निकाला जाएगा ड्रा।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Wed, 23 Oct 2019 03:15 PM (IST) Updated:Wed, 23 Oct 2019 03:15 PM (IST)
पटाखे के लिए जिले में जारी होंगे 29 अस्थाई लाइसेंस
पटाखे के लिए जिले में जारी होंगे 29 अस्थाई लाइसेंस

जेएनएन, हिसार। दीपावली पर पटाखों की बिक्री इस बार अच्छी होने की उम्मीद है, क्योंकि पिछली बार से इस बार जिलेभर में दुकानों की संख्या बढ़ गई है। इस बार जिले में 29 दुकानों पर पटाखों का अस्थाई लाइसेंस दिया जाएगा। शहर के सेक्टर 14 व अर्बन एस्टेट में कुल 18 दुकानें पटाखों की लगाई जाएंगी। इसके लिए मंगलवार को लाइसेंस के लिए आवेदन का क्रम शुरू हुआ। दिनभर में 75 लोगों ने आवेदन किए। बुधवार दोपहर 4 बजे तक यह आवेदन चलेंगे। इसके बाद 5 बजे करीब अस्थाई लाइसेंस के लिए ड्रा निकाला जाएगा। इसमें सबसे अधिक पटाखों की दुकानें हिसार शहर में ही लगेंगी। इस लाइसेंस के लिए आवेदन करने के लिए इस बार जिसके नाम से लाइसेंस है, उसे 20 हजार रुपये का डिमांड ड्राफ्ट बनाकर देना होगा और वही व्यक्ति दुकान पर बिक्री करने के लिए अधिकृत है।

जिले में इतने स्थानों पर लगेंगी पटाखों की दुकानें

हिसार- 18

आदमपुर- 2

बरवाला- 3

हांसी- 5

नारनौंद- 1

chat bot
आपका साथी