20 को नारनौंद में प्रदर्शन करेंगे पांच गांवों के ग्रामीण

जागरण संवाददाता, हिसार : आज पांच गांवों के धरने को मालिकाना हक दिलवाने के संबंध में कुल

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Jun 2018 07:36 PM (IST) Updated:Fri, 15 Jun 2018 07:36 PM (IST)
20 को नारनौंद में प्रदर्शन करेंगे पांच गांवों के ग्रामीण
20 को नारनौंद में प्रदर्शन करेंगे पांच गांवों के ग्रामीण

जागरण संवाददाता, हिसार : आज पांच गांवों के धरने को मालिकाना हक दिलवाने के संबंध में कुलदीप बिश्नोई द्वारा मुख्यमंत्री को लिखे गए पत्र की प्रति को कुलदीप बिश्नोई के प्रतिनिधि जयवीर गिल ने संयुक्त संघर्ष समिति बीड हिसार को धरना स्थल पर पहुंचकर सौंपा। धरने की अध्यक्षता गुरदयाल ¨सह पूर्व सरपंच ने की। पांच गांव 24 मई से परिजात चौक पर अनिश्चितकालीन धरना लगाए बैठे हैं जिनकी मांग है कि 1955 से बसे हुए गांव को मालिकाना हक दिया जाए। समिति पदाधिकारियों व ग्रामीणों ने कहा कि अभी तक भाजपा को छोड़कर सभी राजनैतिक पार्टियों का समर्थन हमें लगातार मिल रहा है। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों द्वारा 20 जून को वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु के हलका नारनौंद में प्रदर्शन करेंगे और ग्रामीणों के समर्थन व सरकार के विरोध में पर्चे बांटेंगे और उसी दिन अगले आंदोलन की घोषणा करेंगे।

शुक्रवार को धरने पर पूर्व जिला पार्षद कामरेड सुरेश कुमार अनुपाल पंचायत समिति सदस्य, सतपाल ईला रिटायर्ड बीडीओ दिलबाग ¨सह हुड्डा, हनुमान बिश्नोई, टेकचंद पेंटर, रामशरण पूर्व पंच, संतोख ¨सह हिसार शहर के सामाजिक कार्यकर्ता, गौतम सरदाना, मनोज शर्मा सरपंच सहित अन्य लोग शामिल थे।

chat bot
आपका साथी