शिक्षकों को सिखाए बेहतर अध्यापन के गुर

डाइट में तीसरे चरण के पांच दिवसीय निष्ठा (नेशनल इनीशिएटिव फॉर स्कूल हेड्स एंड टीचर्स हॉलिस्टिक एडवांसमेंट) प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ। इसमें खंड गुरुग्राम के 150 प्राथमिक शिक्षकों को शामिल किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Dec 2019 05:04 PM (IST) Updated:Tue, 03 Dec 2019 05:04 PM (IST)
शिक्षकों को सिखाए बेहतर अध्यापन के गुर
शिक्षकों को सिखाए बेहतर अध्यापन के गुर

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण केंद्र (डाइट) में तीसरे चरण के पांच दिवसीय 'निष्ठा' (नेशनल इनीशिएटिव फॉर स्कूल हेड्स एंड टीचर्स होलिस्टिक एडवांसमेंट) प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ। इसमें खंड गुरुग्राम के 150 प्राथमिक शिक्षकों को शामिल किया गया। डाइट की प्राचार्य संतोष तंवर ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों को बेहतर अध्यापन के गुर सिखाए। खेल-खेल में विज्ञान और गणित विषयों को पढ़ाने के बारे में बताया गया। डाइट प्राध्यापक आरके पुनिया ने बताया कि विद्यार्थियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने में सक्षम बनाने के लिए इस तरह के प्रशिक्षण जरूरी हैं। इससे विद्यार्थियों और अध्यापकों का आत्मविश्वास बढ़ेगा। बता दें कि समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत चलाए गए राष्ट्रीय स्तर के निष्ठा कार्यक्रम का आगाज अगस्त 2019 में किया गया था। पहले यह प्रशिक्षण राज्य स्तर पर जिले के चुनिदा प्राध्यापकों को दिया गया और उन्हें मास्टर ट्रेनर्स के रूप में तैयार किया गया। अब यही मास्टर ट्रेनर्स जिला स्तर पर शिक्षकों को निष्ठा का प्रशिक्षण दे रहे हैं।

chat bot
आपका साथी