आज संस्कारशाला वाद-विवाद स्पर्धा में अपनी बात रखेंगे विद्यार्थी

दैनिक जागरण के संस्कारशाला अभियान में बुधवार को जीवन मूल्यों पर आधारित अंर्त-विद्यालय वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। यह प्रतियोगिता सेक्टर-10 स्थित ब्लू बेल्स पब्लिक स्कूल में आयोजित होगी, जिसमें शहर के 16 स्कूलों के विद्यार्थी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। सुबह 10 बजे प्रतियोगिता की शुरुआत की होगी, जिसके दो राउंड में '¨लग भेदभाव से ¨लग असमानता बढ़ती है' व 'अनुशासन नवीनता के लिए रुकावट' विषय पर कक्षा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 06:06 PM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 06:06 PM (IST)
आज संस्कारशाला वाद-विवाद स्पर्धा में अपनी बात रखेंगे विद्यार्थी
आज संस्कारशाला वाद-विवाद स्पर्धा में अपनी बात रखेंगे विद्यार्थी

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम : दैनिक जागरण के संस्कारशाला अभियान में बुधवार को जीवन मूल्यों पर आधारित अंतर-विद्यालय वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। यह प्रतियोगिता सेक्टर-10 स्थित ब्लू बेल्स पब्लिक स्कूल में आयोजित होगी, जिसमें शहर के 16 स्कूलों के विद्यार्थी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। सुबह 10 बजे प्रतियोगिता की शुरुआत होगी, जिसके दो राउंड में '¨लग भेदभाव से ¨लग असमानता बढ़ती है' व 'अनुशासन नवीनता के लिए रुकावट' विषय पर कक्षा 8वीं और 9वीं के विद्यार्थी अपना पक्ष रखेंगे। प्रत्येक विद्यालय से दो विद्यार्थियों की टीम हिस्सा लेगी, जिसमें एक विषय के पक्ष में व दूसरा विपक्ष में अपनी बात रखेंगे। इस मौके पर निर्णायक की भूमिका हरियाणा साहित्य अकादमी की पूर्व निदेशक व राष्ट्रीय साहित्य अकादमी की सदस्य डॉ. मुक्ता, मनोवैज्ञानिक डॉ. गरिमा यादव व द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय की प्राध्यापक डॉ. उर्वशी निभाएंगी। इन स्कूलों की टीम लेगी हिस्सा

संस्कारशाला इंटर स्कूल डिबेट प्रतियोगिता में यूरो इंटरनेशनल स्कूल से0-10, ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल, लेडी फ्लोरेंस पब्लिक स्कूल, एसएन सिद्धेश्वर स्कूल, सीसीए स्कूल, ब्लू बेल्स पब्लिक स्कूल, सीडी इंटरनेशनल स्कूल, केंद्रीय विद्यालय से0-14, ज्ञानदीप सीनियर सेकेंडरी स्कूल, टैगोर पब्लिक स्कूल, रोजलैंड पब्लिक स्कूल, मीनाक्षी पब्लिक स्कूल, रेयान इंटरनेशनल स्कूल सोहना रोड, लू बेल्स मॉडल स्कूल, स्विस कॉटेज स्कूल व मीनाक्षी व‌र्ल्ड स्कूल के विद्यार्थी हिस्सा लेंगे। स्कूलों का चयन दैनिक जागरण संस्कारशाला के आयोजक स्कूलों में से नामांकन के आधार पर किया गया है।

chat bot
आपका साथी