बादशाहपुर में नवनिर्मित चौपाल का किया लोकापर्ण

लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि चौपालें समाज में आपसी सौहार्द की प्रतीक हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Sep 2019 06:49 PM (IST) Updated:Sun, 08 Sep 2019 07:05 PM (IST)
बादशाहपुर में नवनिर्मित  चौपाल का किया लोकापर्ण
बादशाहपुर में नवनिर्मित चौपाल का किया लोकापर्ण

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि चौपालें समाज में आपसी सौहार्द की प्रतीक हैं। इसी के मद्देनजर बादशाहपुर क्षेत्र में करीब एक दर्जन चौपालों का निर्माण कराया गया है। मंत्री ने यह बातें रविवार को बादशाहपुर में वाल्मीकि समाज की नवनिर्मित चौपाल के लोकार्पण के दौरान कही। उन्होंने कहा कि बादशाहपुर में आंबेडकर भवन की भी आधारशिला रखी गई है, जो लगभग एक करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस भवन का निर्माण भी जल्द पूरा होगा।

नरबीर ने कहा कि प्रदेश में सबसे ज्यादा राजस्व देने वाला जिला होने के बावजूद गुरुग्राम को पूर्व की सरकारों ने उपेक्षित रखा है। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम का पैसा गुरुग्राम के विकास में लगे इसके लिए गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) की स्थापना की गई है। इस प्राधिकरण के गठन से गुरुग्राम में आमूलचूल परिवर्तन हो सकेगा। इस मौके पर नगर निगम पार्षद कुलदीप यादव, सुभाष फौजी, राजकुमार, मुकेश जेलदार, राजीव, भाजपा की जिला उपाध्यक्ष संगीता कालड़ा, मुकेश कालड़ा, इंद्र सिंह, रविद्र यादव सहित अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी