तेज बारिश में फिर हो सकता है हाईवे पर जलभराव

दिल्ली-जयपुर हाईवे के साथ पानी निकासी के लिए नाले का निर्माण कराया गया है। दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने नाले में मिट्टी डालकर बंद कर रखा है। इसके कारण बारिश का पानी सड़क पर ही जमा हो जाता है। सड़क पर पानी जमा होने से वाहन चालक इससे दूर से ही वाहन निकालने लगते हैं। वाहनों का दबाव होने से यहां जाम लग जाता है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Jul 2019 03:57 PM (IST) Updated:Thu, 11 Jul 2019 03:57 PM (IST)
तेज बारिश में फिर हो सकता है हाईवे पर जलभराव
तेज बारिश में फिर हो सकता है हाईवे पर जलभराव

जागरण संवाददाता, मानेसर : दिल्ली-जयपुर हाईवे पर तेज बारिश में जलभराव हो सकता है, हालांकि प्रशासन द्वारा तैयारियां की गई हैं। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर सब जगह का पानी मानेसर बस स्टैंड पर आकर रुकता है। यहां पानी निकासी के लिए केवल एक नाला बनाया गया है। ऐसे में यहां तेज बारिश होने पर जलभराव हो सकता है।

इससे पहले भी यहां बारिश के बाद जलभराव होता रहा है। पिछले साल हुई बारिश में यहां दुकानों के बेसमेंट में भी पानी पहुंच गया था। बता दें कि, दिल्ली-जयपुर हाईवे के साथ पानी निकासी के लिए नाले का निर्माण कराया गया है। दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने नाले में मिट्टी डालकर बंद कर रखा है। इसके कारण बारिश का पानी सड़क पर ही जमा हो जाता है। सड़क पर पानी जमा होने से यहां जाम लग जाता है।

गांव मानेसर में आइएमटी चौक के नजदीक ढलान वाला क्षेत्र है। यहां सबसे ज्यादा जलभराव होता है। इसके कारण राहगीरों को भी दिक्कत होती है। पानी जमा होने से कीचड़ भी बन जाता है। गांव मानेसर निवासी रमेश यादव, कैलाश, जितेंद्र, श्योसिंह ने बताया कि एनएचएआइ को इस तरफ ध्यान देना चाहिए। एनएचएआइ के अधिकारियों की लापरवाही के कारण हाईवे पर किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है।

राजबीर सिंह ने बताया कि सर्विस लेन को भी अच्छे से नहीं बनाया गया है जिससे दुपहिया वाहन चालकों को भी हाईवे की मुख्य सड़क से जाना पड़ता है। इस तरफ एनएचएआइ के अधिकारियों और पंचायत को ध्यान देना चाहिए। इसके साथ गंदगी भी फैली रहती है जिससे नालियों को बंद कर देती है और पानी नहीं निकल पाता।

chat bot
आपका साथी