जन प्रतिनिधि एकता के सूत्र में बंध कर ग्रामीण विकास पर जोर दें

पटौदी के एसडीएम प्रदीप अहलावत ने कहा कि सभी जन प्रतिनिधि एकता के सूत्र में बंध कर ग्रामीण विकास को गति दे। ताकि ग्रामीण अंचल में रहने वाले लोगों को किसी प्रकार समस्या का सामना न करना पड़े।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Mar 2019 06:04 PM (IST) Updated:Tue, 19 Mar 2019 06:04 PM (IST)
जन प्रतिनिधि एकता के सूत्र में बंध कर ग्रामीण विकास पर जोर दें
जन प्रतिनिधि एकता के सूत्र में बंध कर ग्रामीण विकास पर जोर दें

संवाद सहयोगी, फरुखनगर: पटौदी के एसडीएम प्रदीप अहलावत ने कहा कि सभी जन प्रतिनिधि एकता के सूत्र में बंध कर ग्रामीण विकास को गति दें। ताकि ग्रामीण अंचल में रहने वाले लोगों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। आपसी भाईचारे से बड़ी से बड़ी समस्या का हल निकल सकता है। अगर फिर भी किसी दिक्कत का सामना करना पड़े तो वह उनका सहयोग करने को हर समय उपलब्ध रहेंगे।

एसडीएम ने यह बात फरुखनगर खंड कार्यालय प्रांगण में सरपंच, ग्राम सचिव, जेई आदि की बैठक के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि कलम की ताकत का तो प्रयोग जब मर्जी कर लो लेकिन अगर कलम की ताकत का प्रयोग जनहित में हो तो उसके मायने भी बदल कर सकारात्मक परिणाम सामने आते हैं। उन्होंने कहा कि सभी जन प्रतिनिधि आपसी अहम का त्याग करें। भाईचारे को बढ़ावा दे। इससे लोगों में जागरूकता का संचार होगा। इस अवसर पर सरपंच एसोसिएशन की ओर से एसडीएम का फूलमालाओं व पगड़ी बांध कर स्वागत किया और आश्वासन दिया कि वह ग्रामीण विकास में किसी प्रकार की कमी नहीं छोड़ेंगे।

इस मौके पर पंचायत समिति के पूर्व चेयरमैन राव सरजीत सिंह, समाज सेवी सुंदर लाल यादव, चौधरी धर्मपाल हाजीपुरिया, राजेश ठेकेदार, इंद्रजीत शर्मा, राव रणसिंह मेतलिया, सरपंच ईश्वर यादव भांगरौला, राजपाल गुगाना, गोरधन माजरी, विकास यादव खेडा झांझरौला, अधिवक्ता संदीप यादव, राव महेंद्र सिंह डाबोदा, जेई धीरेंद्र यादव, ग्राम सचिव गजराज यादव, शिव कुमार, अनिल कुमार, कैप्टन धनीराम, सुभाष चंद जुडौला, अधिवक्ता रमेश काकस, गोविद यादव फाजिलपुर, महाबीर सिंह ढ़ाणा, राकेश यादव, पूर्व सरपंच सुशील चौहान, सरपंच विनोद कुमार, कृष्ण कुमार यादव आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी