मेयर-एसई विवाद: अनिल विज ने एसई को निलंबित करने के दिए आदेश, इंजीनियर के खिलाफ कार्रवाई पर बवाल

Mayor-SE Controversy मेयर और एसई (अधीक्षण अभियंता) के बीच चल रहे विवाद में प्रदेश के गृह एवं शहरी स्थानीय निकाय मंत्री अनिल विज ने एसई रमेश शर्मा को निलंबित करने के आदेश दिए हैं। सोमवार को विवाद के बाद एसई बैठक बीच में ही छोड़कर बाहर चले गए थे।

By Mangal YadavEdited By: Publish:Wed, 08 Sep 2021 05:18 PM (IST) Updated:Wed, 08 Sep 2021 07:29 PM (IST)
मेयर-एसई विवाद: अनिल विज ने एसई को निलंबित करने के दिए आदेश, इंजीनियर के खिलाफ कार्रवाई पर बवाल
गृह एवं शहरी स्थानीय निकाय मंत्री अनिल विज। जागरण

गुरुग्राम, जागरण संवाददाता। गुरुग्राम [संदीप रतन]। मेयर और एसई (अधीक्षण अभियंता) के बीच चल रहे विवाद में प्रदेश के गृह एवं शहरी स्थानीय निकाय मंत्री अनिल विज ने एसई रमेश शर्मा को निलंबित करने के आदेश दिए हैं। बुधवार को लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में अनिल विज से मेयर व पार्षदों ने मुलाकात कर एसई रमेश शर्मा को निलंबित करने व गुरुग्राम से बाहर तबादला करने के लिए पत्र सौंपा।

बता दें कि इससे पहले मंगलवार को भी निगमायुक्त मुकेश कुमार आहुजा से मेयर और पार्षदों ने मिलकर एसई की शिकायत की थी। गत सोमवार को नगर निगम की बैठक में बवाल हो गया और एसई रमेश शर्मा बैठक बीच में ही छोड़कर बाहर चले गए थे।

एसई ने मेयर मधु आजाद पर गलत काम करवाने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है। उधर, मेयर मधु आजाद ने एसई पर बैठक में दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने की सिफारिश की थी।

वार्ड 22 का है मामला

मेयर मधु आजाद का आरोप है कि एसई रमेश शर्मा को वार्ड-22 में दौरा करने के निर्देश गत सप्ताह दिए गए थे, जिनका पालन नहीं किया गया। यहां पर सीवर ओवरफ्लाे की समस्या है। आरोप है कि मेयर ने एसई से जवाब तलब किया तो वे बैठक को छोड़कर चले गए। उधर, एसई रमेश शर्मा ने मेयर पर गलत काम करने का दबाव बनाने के आरोप लगाए थे।

विज को दी है यह शिकायत

मेयर मधु आजाद ने मंत्री अनिल विज को दी शिकायत में बताया है कि एसई रमेश कुमार द्वारा व्यक्तिगत रूप से प्रताड़ित करने का आरोप मुझ पर लगाया गया है। निरर्थक आरोप लगाने के कृत्य एवं बैठक के बीच में उठकर चले जाना न केवल मेरा अपमान है, बल्कि सदन की गरिमा को भी आघात लगाना है। एसई को निलंबित कर गुरुग्राम से स्थानांतरित किया जाए ताकि भविष्य में कोई भी अधिकारी-कर्मचारी महापौर के पद एवं सदन की गरिमा को भंग करने का प्रयत्न न करे।

अधीक्षण अभियंता रमेश शर्मा ने कहा कि मैंने किसी तरह का कोई गलत व्यवहार नहीं किया है। गलत काम न मैंने कभी किया है और न ही करूंगा। कार्यालय एवं विभाग के नियमों के मुताबिक ही ड्यूटी कर रहा हूं।

नगर निगम के एसई रमेश शर्मा के निलंबन पर बवाल

वहीं, नगर निगम के एसई रमेश शर्मा के निलंबन पर बवाल हो गया है। नगर निगम गुरुग्राम के इंजीनियर हड़ताल पर चले गए हैं। बताया जा रहा है कि यूनियन के आह्वान पर प्रदेश स्तर पर भी हड़ताल का एलान किया जा सकता है। निगम के मुख्य अभियंता ठाकुर लाल शर्मा ने कहा कि बेइज्जती सहन कर नाैकरी नहीं करेंगे। मुख्य अभियंता ने पार्षद पर गाली-गलौज करने का आरोप लगाया।

chat bot
आपका साथी