लाइफस्टाइल: एथनिक से लेकर वेस्टर्न फैशन में शामिल हुआ प्लाजो

इंडो-वेस्टर्न ड्रेसेज हों या फिर पारंपरिक ट्रेंडी ड्रेसेज हों या फिर मॉडर्न परिधान हर जगह इनदिनों पलाजो का जलवा है। रैंप से लेकर फैशन गलियारों तक में पलाजो की ही चमक है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Aug 2019 06:22 PM (IST) Updated:Mon, 19 Aug 2019 06:22 PM (IST)
लाइफस्टाइल: एथनिक से लेकर वेस्टर्न फैशन में शामिल हुआ प्लाजो
लाइफस्टाइल: एथनिक से लेकर वेस्टर्न फैशन में शामिल हुआ प्लाजो

प्रियंका दुबे मेहता, गुरुग्राम

इंडो-वेस्टर्न ड्रेसेज हों या फिर पारंपरिक, ट्रेंडी ड्रेसेज हों या फिर मॉडर्न परिधान, हर जगह इन दिनों प्लाजो का जलवा है। रैंप से लेकर फैशन गलियारों तक में प्लाजो की ही चमक है। आरामदायक होने के साथ-साथ ट्रेंडी इस परिधान को डिजाइनर्स ने मेनस्ट्रीम फैशन में शामिल कर दिया है। लहंगे, पैंट्स, लेगिग्ग, जैगिग्स, डेनिम्स और यहां तक कि स्कर्ट तक का विकल्प बन रहे प्लाजो अब डिजाइनर्स के प्रयोगों का विषय बन रहे हैं। फैशन विशेषज्ञों का कहना है कि यह केवल फैशन का एक विकल्प नहीं बल्कि फैशन की जान बन रहे हैं। मानसून ट्रेंड बने एंकल लेंथ प्लाजो

बरसात में कपड़ों पर दाग धब्बे न लगे इसलिए लोग फ्लोर लेंथ के कपड़े नहीं पहनते। इस दौरान बॉटम वियर में लोगों के पास कम विकल्प ही बचते थे व लोग केवल डेनिम्स पर ही भरोसा कर पाते थे। लेकिन अब ऐसा नहीं रहा। अब हाई वेस्ट व एंकल लेंथ प्लाजो बेहतरीन मानसून फैशन विकल्प साबित हो रहे हैं। फेस्टिव से लेकर ऑफिसवियर तक

फैशन डिजाइनर ज्योति चुग का कहना है कि प्लाजो इस समय फैशन की जान बना हुआ है। वेस्टर्न पहनना हो या फिर ऑफिस वियर, कॉलेज में पहनना हो या फिर किसी पार्टी-फंक्शन में, लोग प्लाजो ही पसंद कर रहे हैं। लोग विभिन्न फैब्रिक व पैटर्न में प्लाजो डिजाइन करवा रहे हैं। अब एथनिक में सलवार व चूड़ीदार का क्रेज बिलकुल खत्म हो गया है और इनकी जगह प्लाजो ने ले ली है। क्रॉप-टॉप से लेकर कुर्ते तक का कॉम्बिनेशन

प्लाजो पहले केवल एथनिक वियर में कुर्ते व ब्लाउज के साथ पेयर किया जाता था लेकिन अब इसकी पेयरिग की कोई सीमा नहीं है। इसे फॉर्मल शर्ट से लेकर पार्टीवियर टॉप, रफल टॉप, क्रॉपटॉप, बलून टॉप, पफ बॉल टॉप के साथ पहना जा रहा है। फैशन डिजाइनर नैंसी वाधवा का कहना है कि इसे आरामदायक फैब्रिक केसाथ बनाकर अलग लुक दिया जा रहा है। छोटे से लेकर बड़े डिजाइनर प्लाजो को नए तरीके से देख रहे हैं। इसके प्रिट, पैटर्न, लुक व रंगों के साथ प्रयोग करके इसे वेस्टर्न, इंडो-वेस्टर्न व पार्टीवियर के रूप में बना रहे हैं। अब प्लाजो गरारा और शरारा के लुक में भी बनाए जा रहे हैं और लोगों को पसंद आ रहे हैं।

- प्रिया लखनपाल, फैशन एक्सपर्ट प्लाजो की लोकप्रियता ने डिजाइनर्स को नया गोल दे दिया है। अब इसके साथ प्रयोग हो रहे हैं। सबसे बड़ी बात है कि यह स्टाइलिश होने के साथ आरामदायक भी होता है। लोगों को इसलिए यह खासतौर पर पसंद आ रहा है।

- शिवानी, फैशन डिजाइनर

chat bot
आपका साथी