साइबर कैफे मालिक इंटरनेट यूजर्स का बनाएं रिकॉर्ड

गणतंत्र दिवस की सुरक्षा को लेकर जिला उपायुक्त अमित खत्री ने सभी साइबर कैफे संचालकों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने यहां इंटरनेट का इस्तेमाल वालों का रिकार्ड बनाएं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Jan 2020 07:52 PM (IST) Updated:Mon, 20 Jan 2020 07:52 PM (IST)
साइबर कैफे मालिक इंटरनेट यूजर्स का बनाएं रिकॉर्ड
साइबर कैफे मालिक इंटरनेट यूजर्स का बनाएं रिकॉर्ड

जासं, गुरुग्राम: गणतंत्र दिवस की सुरक्षा को लेकर जिला उपायुक्त अमित खत्री ने सभी साइबर कैफे संचालकों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने यहां इंटरनेट का इस्तेमाल करने वालों का रिकॉर्ड बनाएं। जिसमें उनका पूरा विवरण हो। इसके साथ ही वह उनके पहचान पत्र की एक कॉपी भी अपने पास रखें। जिले में सभी पीजी, गेस्ट हाउस, होटल मालिकों व आमजन को निर्देश दिए हैं कि उनके यहां ठहरने वालों का पूर्ण विवरण रजिस्टर में दर्ज करें। लाइसेंसी हथियार रखने वालों से जिला प्रशासन ने अपील की है कि वह 26 जनवरी तक सार्वजनिक स्थानों पर हथियार लेकर नहीं चलें। इसके साथ ही जिले में 26 जनवरी को ड्रोन, माइक्रो लाइट एयरक्राफ्ट, ग्लाइडर, पॉवर ग्लाइडर, हॉट एयर बलून, काइट फ्लाइंग व चायनीज माइक्रो लाइट के इस्तेमाल पर सुरक्षा के लिहाज से प्रतिबंध लगा दिया गया है।

chat bot
आपका साथी