जिले की टॉप टेन सूची में ग्रामीण अंचल ने मारी बाजी

हरियाणा शिक्षा बोर्ड का कक्षा बारह का परीक्षा परिणाम बुधवार को जारी हुआ। इसमें जिले के टॉप टेन की सूची में 20 विद्यार्थियों ने अपना नाम दर्ज कराया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 May 2019 06:27 PM (IST) Updated:Thu, 16 May 2019 06:27 PM (IST)
जिले की टॉप टेन सूची में ग्रामीण अंचल ने मारी बाजी
जिले की टॉप टेन सूची में ग्रामीण अंचल ने मारी बाजी

जागरण टीम, गुरुग्राम : हरियाणा शिक्षा बोर्ड का 12वीं का परीक्षा परिणाम बुधवार को जारी हुआ। राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय वजीराबाद की तनु यादव 483 अंक लेकर जिले में पहले स्थान पर रहीं। बाल कल्याण सीनियर सेकंडरी स्कूल जमालपुर के छात्र सुधीर ने दूसरा और हिदू राव सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र शिवम व दीक्षा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

जीवन ज्योति स्कूल गुरुग्राम का छात्र ओमप्रकाश, महर्षि पब्लिक स्कूल की छात्रा अंजलि सैनी व सहजावास स्थित बाल भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल की आकांक्षा चौथे स्थान पर रहीं। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चकरपुर के संदीप मंडल व राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोहना की विधि ने पांचवां, घामडोज स्कूल की छात्रा शबनम, रावमा विद्यालय जैकबपुरा की रिया भट्ट व सरदार पटेल सीसे स्कूल जमालपुर की रूपम दुबे ने छठा स्थान पाया।

इनके अलावा राकवमा विद्यालय बादशाहपुर की सोनम ने सातवां, डीएवी स्कूल खांडसा रोड के नवीन दिवाकर व महर्षि पब्लिक स्कूल अशोक विहार के जितेंद्र ने आठवां, हिदू राव सीसे स्कूल मुसैदपुर की छात्रा काजल व रावमावि जैकबपुरा की टीना शर्मा ने नौवां और जीवन ज्योति सीसे स्कूल के विकास, सौरभ व तमन्ना शर्मा ने दसवां स्थान प्राप्त किया है। रावमा विद्यालय खेडला की सोनम खटाना, सुमन नफीसा व नेहा ने भी परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर अच्छे अंक प्राप्त किए हैं।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी