आटो व निजी बस चालक ले रहे दोगुना किराया

दिल्ली-जयपुर हाईवे पर रोडवेज की बसों की कमी के कारण मजबूरी में दोगुना किराया देना पड़ रहा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 Nov 2020 05:46 PM (IST) Updated:Tue, 17 Nov 2020 05:46 PM (IST)
आटो व निजी बस चालक ले रहे दोगुना किराया
आटो व निजी बस चालक ले रहे दोगुना किराया

जागरण संवाददाता, मानेसर: दिल्ली-जयपुर हाईवे पर रोडवेज की बसों की कमी के कारण मजबूरी में दोगुना किराया देना पड़ रहा रहा है। निजी बस चालक कारोना संक्रमण का बहाना बनाकर अभी भी दोगुना किराया ले रहे हैं। आटो चालक भी दोगुना किराया ले रहे हैं। इस बारे में पहले शिकायत भी दी जा चुकी है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। दिल्ली जयपुर हाईवे पर गुरुग्राम से मानेसर तक तो बसें चलने लगी हैं लेकिन पचगांव चौक, बिलासपुर चौक, राठीवास, सिधरावली तक बसें कम हैं। यहां से रोजाना काफी लोग गुरुग्राम जाते हैं। इनको दोगुना किराया देना पड़ता है और काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है।

हाइवे पर गुरुग्राम से पचगांव, बिलासपुर, सिधरावली, धारूहेड़ा और रेवाड़ी तक चलने वाली बसों में सवारियों से दोगुना किराया लिया जा रहा है। सवारियों द्वारा विरोध करने पर झगड़ा शुरू कर देते हैं। लाकडाउन के बाद से परिवहन शुरू होने पर बस चालकों ने किराया बढ़ाकर दोगुना कर दिया है। इससे बसों से सफर करने वाले लोगों को काफी दिक्कत हो रही है। बस की सवारी करने वाले लोगों का कहना है कि लाकडाउन से पहले जहां गुरुग्राम तक का किराया 20 रुपये लगता था अब वहीं 40 रुपये लिए जा रहे हैं। कारण पूछने पर कम सवारी होना और डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी बताते हैं। इसके कारण आम लोगों की जेब पर बोझ बढ़ रहा है। गांव खरखड़ी के सरपंच सतीश यादव, सोनू यादव, सुशांत यादव, अभिषेक यादव, नितेश यादव ने बताया कि रोजाना गुरुग्राम जाना होता है। ऐसे में यह सफर सीएनजी गाड़ी से भी महंगा पड़ रहा है। इसके साथ ही कई प्रकार की दिक्कतें भी सामने आ रही हैं। सवारी ज्यादा होने पर सुबह और शाम के समय सीट नहीं मिलती है। जिसके कारण खड़े होकर ही सफर तय करना पड़ता है। इस बारे में अधिकारियों को भी शिकायत दी जा चुकी है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। परिवहन विभाग को इस तरफ ध्यान देना चाहिए और इस प्रकार अधिक किराया लेने वाले बस संचालकों पर कार्रवाई करनी चाहिए।

chat bot
आपका साथी