आइटीआइ दाखिला : पहली मेरिट सूची के तहत 13 अक्टूबर दाखिले की अंतिम तिथि

आइटीआइ में पहली मेरिट सूची के तहत दाखिला प्रक्रिया चल रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Oct 2020 05:23 PM (IST) Updated:Sun, 11 Oct 2020 05:11 AM (IST)
आइटीआइ दाखिला : पहली मेरिट सूची के तहत 13 अक्टूबर दाखिले की अंतिम तिथि
आइटीआइ दाखिला : पहली मेरिट सूची के तहत 13 अक्टूबर दाखिले की अंतिम तिथि

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम : महरौली रोड स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) में पहली मेरिट सूची के तहत दाखिला प्रक्रिया चल रही है। संस्थान की प्राचार्य गीता आर सिंह ने बताया कि सात अक्टूबर देर रात जारी हुई मेरिट सूची में 21 ट्रेड में 544 सीटें अलाट हुईं थीं। मूल दस्तावेज के सत्यापन के दौरान 88 आवेदन रद किए गए हैं। अब केवल 456 सीटों पर ही दाखिले होंगे। अभी तक विभिन्न ट्रेड में करीब 50 सीटों पर ही दाखिला फीस जमा हुई है। पहली मेरिट सूची में शामिल विद्यार्थियों के पास दाखिला फीस जमा करवाने के लिए 13 अक्टूबर तक का समय है। ऐसे में उम्मीद है कि जल्द ही दाखिलों की संख्या बढ़ेगी। 14 अक्टूबर को दूसरी मेरिट सूची जारी की जाएगी।

बता दें कि इस बार कोरोना महामारी के चलते दाखिला प्रक्रिया को पूरी तरह से आनलाइन किया गया है। विद्यार्थियों के आवेदन करने से लेकर दाखिला फीस जमा करवाने की पूरी प्रक्रिया आनलाइन की गई है। दाखिला प्रकिया के दौरान आने वाली समस्याओं के समाधान के लिए आनलाइन हेल्पडेस्क बनाया हुआ है। दाखिले से संबंधित दिशा-निर्देश, पत्रिका, जिलेवार संस्थानों की सूची, ट्रेड तथा संस्थान में उपलब्ध सीटों के बारे में सूचना कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की वेबसाइट पर अपलोड की गई है।

chat bot
आपका साथी