सशक्त महिलाओं को किया गया सम्मानित

जागरण संवाददाता, गुड़गांव : एनसीआर में महिला सशक्तीकरण के लिए विभिन्न क्षेत्र में काम कर रही महिलाओं

By Edited By: Publish:Sat, 18 Apr 2015 06:16 PM (IST) Updated:Sun, 19 Apr 2015 04:52 AM (IST)
सशक्त महिलाओं को किया गया सम्मानित

जागरण संवाददाता, गुड़गांव : एनसीआर में महिला सशक्तीकरण के लिए विभिन्न क्षेत्र में काम कर रही महिलाओं को सम्मानित किया गया। वार्म (वूमन एसोसिएशन रिर्सोसेज एंड मार्केटिंग फाउंडेशन) व वेस (वूमन एंपावरमेंट सेफ्टी एंड सिक्योरिटी) के तत्वाधान में आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में दिल्ली एनसीआर से बड़ी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया। विभिन्न क्षेत्रों के लिए काम करनी वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया।

सेक्टर 44 स्थित एपीसेंटर में हुए आयोजन में महिलाओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां भी दी। इस दौरान मिसेज इंडिया क्वीन आफ सब्सटेंस में विजेता रही महिलाओं ने रैंप पर जलवे बिखेरे। इकोलिप फाउंडेशन की कमजोर तबके की बच्चियों ने भी रैंप पर मॉडल्स का साथ देकर समां बांध दिया। आयोजन में मुख्य अतिथि के तौर पर सुमन दहिया व रमन मलिक वहां उपस्थित रहे। इस दौरान सम्मानित हुई महिलाओं में हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष सुमन दहिया, सशक्त नारी परिषद की दीपा अंतिल, एकोलिब फाउंडेशन की अपर्णा लक्ष्मी, गायिका ज्योत्सना राणा, स्मृति शर्मा, दीप्ती चड्ढा, शालिनी खन्ना (नेशनल एसोसिएशन आफ ब्लाइंड की निदेशक), माधुरी पारथी, सुधा गोयल, नेहा बंसल, सीमा भाटिया, प्रवीण मल्होत्रा, एकिता त्यागी, अंशु बुद्धिराजा, डा. दीप्ती ढिल्लन, हिना कौसर (मारुति की डीजीएम) शामिल रहीं। इस समारोह में छह महिलाओं को लाइफटाइम एचीवमेंट अवार्ड से भी नवाजा गया। इनमें ऊषा मेहता (क्लब जागृति की संस्थापक), एसडी गुप्ता (वेस की संस्थापक), परवेष कटियाल, राधारानी वर्मा व वेद कुमारी शामिल रहीं। कार्यक्रम की आयोजक वेस की निदेशक वीना गुप्ता वार्म की सदस्य सीमा राजपूत, भारती पटवाल व अक्षा ने सभी को धन्यवाद किया। इस दौरान कर्नल आरसी चढ्डा ने मुकेश के गाने गाए तो ज्योत्सना राणा ने 'अभी तो मैं जवान हूं..' गाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। वेस की पूरी टीम ने इस दौरान नारी सशक्तीकरण का संदेश देते हुए खूबसूरत नृत्य की प्रस्तुति से समां बांध दिया। महिलाओं ने अपने अनुभव सांझा करते हुए संदेश दिया कि अगर महिला कुछ करने की ठान ले और अपने आप में विश्वास रखे तो विश्व में उससे बड़ी शक्ति कोई नहीं है।

chat bot
आपका साथी