टीबी को जड़ से समाप्त करने के लिए आमजन को भी करना पड़ेगा स्वास्थ्य विभाग का सहयोग

संवाद सहयोगी टोहाना खंड पंचायत एवं विकास अधिकारी कार्यालय में जिला क्षयरोग अधिकारी डा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Oct 2020 07:34 AM (IST) Updated:Sat, 10 Oct 2020 07:34 AM (IST)
टीबी को जड़ से समाप्त करने के लिए आमजन को भी करना पड़ेगा स्वास्थ्य विभाग का सहयोग
टीबी को जड़ से समाप्त करने के लिए आमजन को भी करना पड़ेगा स्वास्थ्य विभाग का सहयोग

संवाद सहयोगी, टोहाना :

खंड पंचायत एवं विकास अधिकारी कार्यालय में जिला क्षयरोग अधिकारी डा. हनुमान सिंह की अध्यक्षता में एक जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों के साथ राष्ट्रीय क्षयरोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जागरूकता के संदर्भ में वार्ता की गई।

डा. हनुमान सिंह ने बताया कि भारत सरकार ने देश से टीबी को जड़ से समाप्त करने के लिए वर्ष 2025 तक का लक्ष्य निर्धारित किया है। जिसे हासिल करने के लिए आम जन को भी स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करना पड़ेगा।

उन्होंने उपस्थित सदस्यों को टीबी के लक्षण, बचाव व उपचार के बारे में विस्तार से बताया। डॉ. हनुमान सिंह ने कहा कि अगर किसी व्यक्ति को दो सप्ताह से अधिक खांसी होना, बलगम या बलगम के साथ खून आना, शाम को लगातार बुखार होना, वजन कम होना, भूख कम लगना आदि में से कोई भी लक्षण हो तो उसे तुरंत चिकित्सक से परामर्श लेकर टीबी की जांच अवश्य करवानी चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि जांच के दौरान उसमें टीबी के लक्षण है तो तुरंत चिकित्सक की सलाह अनुसार टीबी का इलाज शुरू करवाना चाहिए।

जिला कोऑर्डिनेटर सुशील कुमार ने उपस्थिति से आग्रह किया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्राम स्तर पर ग्राम सभा का आयोजन किया जाना है। जिसमें आप लोगों के सहयोग से ग्राम पंचायत सदस्यों, आरएमपी चिकित्सकों व निजी अस्पताल संचालकों को टीबी के बारे में जागरूक करना ही स्वास्थ्य विभाग का मुख्य उद्देश्य है, ताकि हम सब मिलकर भारत सरकार के टीबी मुक्त भारत के सपने को साकार कर सके। इस अवसर पर जिला कोऑर्डिनेटर कपिल कुमार, एसटीएलएस रमेश कुमार, एसटीएस बसंत कुमार, पंचायत विभाग की ओर से हुकमचंद कौशिक, सोशल एजुकेशन एवं पंचायत अधिकारी तथा ग्राम सचिव व ग्राम पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी