मांगों को लेकर भूख हड़ताल पर रहे नगरपरिषद कर्मचारी

जागरण संवाददाता फतेहाबाद नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के आह्वान पर नगरपरिषद फत

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Sep 2019 10:55 PM (IST) Updated:Fri, 13 Sep 2019 10:55 PM (IST)
मांगों को लेकर भूख हड़ताल पर रहे नगरपरिषद कर्मचारी
मांगों को लेकर भूख हड़ताल पर रहे नगरपरिषद कर्मचारी

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के आह्वान पर नगरपरिषद फतेहाबाद के कर्मचारियों ने 12 घंटे की सांकेतिक भूख हड़ताल की। जिसकी अध्यक्षता इकाई के वरिष्ठ उपप्रधान ओमप्रकाश लोट ने की। कर्मचारियों को संबोधित करते हुए राज्य के वरिष्ठ उपप्रधान रमेश तोषामढ़ ने कहा कि 24 मई 2018 को सरकार के साथ हुए समझौते के अनुसार ठेका प्रथा को बंद कर दिया लेकिन काम पर लगे कर्मचारियों को बाहर कर दिया। इसके बाद 30 अगस्त 2019 को सरकार के साथ हुई बातचीत में उन कर्मचारियों को वापस लेने का समझौता हुआ था। लेकिन आज तक सरकार ने इसको लेकर कोई पत्र जारी नहीं किया जिससे कर्मचारियों में भारी रोष है।

कर्मचारी नेता राजाराम ने कहा कि राज्य कार्यकारिणी आगामी आंदोलन को लेकर जो भी फैसला लेगी, फतेहाबाद इकाई उस फैसले को लागू करेगी। ग्रामीण सफाई कर्मचारियों का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा कि अगर इनकी मांगों को सरकार लागू नहीं करती तो नगरपालिका कर्मचारी संघ इनके आंदोलन को मजबूत करेगा।

इस अवसर पर नरेश राणा, सत्यवान टाक, किरण बाला, सतपाल, सतबीर, महेन्द्र, संदीप, मोनू, काकू, शकुंतला सहित अनेक कर्मचारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी