मोबाइल जागरूकता वाहन देगा कानूनी पहलुओं की जानकारी : सीजेएम

मोबाइल जागरूकता वाहन देगा कानूनी पहलुओं की जानकारी सीजेएम

By JagranEdited By: Publish:Wed, 07 Oct 2020 08:10 AM (IST) Updated:Wed, 07 Oct 2020 08:10 AM (IST)
मोबाइल जागरूकता वाहन देगा कानूनी पहलुओं की जानकारी : सीजेएम
मोबाइल जागरूकता वाहन देगा कानूनी पहलुओं की जानकारी : सीजेएम

मोबाइल जागरूकता वाहन देगा कानूनी पहलुओं की जानकारी : सीजेएम

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी रामावतार पारीक ने बताया कि जिला फतेहाबाद में मोबाइल जागरूकता वाहन के माध्यम से कानूनी जागरूकता का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। जिसके लिए 30 अक्टूबर तक कानूनी जागरूकता शिविरों आयोजित किए जाएंगे। सीजेएम ने बताया कि प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ता विभिन्न कानूनी सेवाओं के साथ-साथ नागरिकों पर्यावरण संरक्षण, मानवाधिकार, नालसा स्कीम, सीनियर सिटीजन एक्ट, हिदू मैरिज एक्ट, लोक अदालत, श्रम कानून, हरियाणा पंचायती राज एक्ट इत्यादि बारे जागरूक करेंगे। 7 अक्टूबर को अधिवक्ता हेमंत तनेजा, 8 अक्टूबर को अधिवक्ता कमेलश कुमारी वशिष्ट, 9 अक्टूबर को अधिवक्ता कपिल सुनेहा, 12 अक्टूबर को अधिवक्ता कर्ण मुंजाल, 13 अक्टूबर को अधिवक्ता प्रशांत शर्मा, 14 अक्टूबर को अधिवक्ता श्वेता अरोड़ा, 15 अक्टूबर को अधिवक्ता सोनू रानी, 16 अक्टूबर को अधिवक्ता सुमनलता, 19 अक्टूबर को सुशील जग्गा, 20 अक्टूबर को अधिवक्ता टीके तंवर, 21 अक्टूबर को अधिवक्ता विनोद कामरा, 22 अक्टूबर को अधिवक्ता योगेश गुप्ता, 23 अक्टूबर को अधिवक्ता अजय शर्मा, 26 अक्टूबर को अधिवक्ता सीबी नारंग, 27 अक्टूबर को अधिवक्ता गुरजीत सिंह रंधावा, 28 अक्टूबर को अधिवक्ता नवीन नारंग, 29 अक्टूबर को अधिवक्ता निर्मल सिंह तथा 30 अक्टूबर को अधिवक्ता आरके रूखाया ग्रामीणों को कानूनी पहलुओं के बारे में जानकारी देंगे।

chat bot
आपका साथी