बिजली कर्मचारी यूनियन ने बैठक में किया मंथन

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद: ऑल हरियाणा पावर कार्पोरेशन वर्कर यूनियन के आह्वान पर 33केवी फतेहाबाद क

By Edited By: Publish:Mon, 05 Dec 2016 06:56 PM (IST) Updated:Mon, 05 Dec 2016 06:56 PM (IST)
बिजली कर्मचारी यूनियन ने बैठक में किया मंथन

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद:

ऑल हरियाणा पावर कार्पोरेशन वर्कर यूनियन के आह्वान पर 33केवी फतेहाबाद के प्रांगण में बिजली कर्मचारियों ने कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया। सम्मेलन की अध्यक्षता यूनिट वरिष्ठ उपप्रधान व सर्व कर्मचारी संघ के ब्लॉक प्रधान पवन कड़वा ने की व संचालन यूनिट सचिव प्रदीप यादव ने की। इस सम्मेलन में मुख्य रूप से सर्व कर्मचारी संघ के राज्य प्रधान धर्मबीर फोगाट, एएचपीसी राज्य महासचिव नरेश कुमार, संघ कैशियर राजेन्द्र बाटू, जिला प्रधान भूप ¨सह भड़ोलावाली, राज्य सचिव अजय वशिष्ठ व सूबे ¨सह कादयान ने संबोधित किया। कर्मचारी नेताओं ने कहा कि हरियाणा के विभिन्न बोर्डो, निगमों में लगभग 1 लाख के करीब कच्चे कर्मचारी कार्यरत हैं जो पक्के कर्मचारी की तुलना में बहुत कम वेतन पर गुजारा करने के लिए मजबूर हैं। संघ व यूनियनों की काफी लंबे समय से चली आ रही समान काम के लिए समान वेतन की मांग पर 26 अक्टूबर 2016 को सुप्रीम कोर्ट ने मोहर लगाने का काम किया है। सर्व कर्मचारी संघ सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार समान काम के लिए समान वेतन के अलावा कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने व अन्य जायज मांगों को हल करवाने के लिए 11 दिसंबर को जींद में राज्य स्तरीय आक्रोश रैली करके आंदोलन की घोषणा करेगा। इस अवसर पर हरिकिशन कंबोज, ओमप्रकाश, रामनिवास, अरूण धानियां, सुरेश, अनिल, संदीप सैनी, नरेन्द्र नेगी, धर्मपाल, हरदत्त, महेन्द्र घोडेला, मनोहर लाल, सतपाल, मलकीत आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी