मुकदमा दर्ज कराने के लिए तीन घंटे भटकी पीड़िता

फरीदाबाद: रेवाड़ी में छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म की घटना में पुलिस की किरकिरी के बाद डीजीपी बीएस संधू ने सभी जिलों के पुलिस आयुक्त व पुलिस अधीक्षकों के साथ वीडियो कांफ्रें¨सग की थी। जिसमें उन्हें महिला अपराध पर तुरंत कार्रवाई के सख्त निर्देश दिए थे। आइएमटी में युवती से सामूहिक दुष्कर्म की वारदात के बाद पुलिस की लापरवाही से लगता है, इन निर्देशों का फरीदाबाद पुलिस पर कोई असर नहीं है। पीड़िता के अनुसार रात करीब 12 बजे बदमाशों ने उसे व उसके दोस्त को छोड़ा। यहां से वे सेक्टर-3 पुलिस चौकी पहुंचे। चौकी पुलिस ने घटना को थाना सदर बल्लभगढ़ का बताते हुए वहां भेज दिया। थाना सदर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 07:20 PM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 07:20 PM (IST)
मुकदमा दर्ज कराने के लिए 
तीन घंटे भटकी पीड़िता
मुकदमा दर्ज कराने के लिए तीन घंटे भटकी पीड़िता

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : रेवाड़ी में छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म की घटना में पुलिस की किरकिरी के बाद डीजीपी बीएस संधू ने सभी जिलों के पुलिस आयुक्त व पुलिस अधीक्षकों के साथ वीडियो कांफ्रें¨सग की थी, जिसमें उन्हें महिला अपराध पर तुरंत कार्रवाई के सख्त निर्देश दिए थे। आइएमटी में युवती से सामूहिक दुष्कर्म की वारदात के बाद पुलिस द्वारा बरती गई लापरवाही से लगता है, इन निर्देशों का फरीदाबाद पुलिस पर कोई असर नहीं है। पीड़िता के अनुसार मंगलवार रात करीब 12 बजे बदमाशों ने उसे व उसके दोस्त को छोड़ा। यहां से वे सेक्टर-3 पुलिस चौकी पहुंचे। चौकी की पुलिस ने घटना को थाना सदर बल्लभगढ़ का बताते हुए वहां भेज दिया। थाना सदर ने उन्हें महिला थाने भेज दिया। युवती साथी के संग महिला थाना पहुंची। यहां रात करीब 3 बजे मुकदमा दर्ज किया गया और युवती का मेडिकल कराया गया। हालांकि पुलिस प्रवक्ता ने लापरवाही से इंकार किया है। प्रवक्ता के अनुसार महिला थाना पहुंचते ही मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। आस-पास के गांव में आरोपितों की तलाश

मामला सामने आने के बाद पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का अनुमान है कि आरोपित आस-पास के गांव से हो सकते हैं। ऐसे में पुलिस ने घटनास्थल के आस-पास गांव में छापेमारी की। आरोपितों तक पहुंचने के लिए पुलिस उनके स्केच भी बनवा रही है। हालांकि पुलिस इस मामले में पीड़िता के दोस्त को संदेह के घेरे में ले रही है क्योंकि पीड़िता ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया हुआ है। पुलिस का मानना यह भी है कि पीड़िता के दोस्त से पूछताछ के बाद बाकी आरोपितों का कुछ सुराग मिल सकता है। तैनाती के बाद सीपी ने पहली बार दिया मीडिया में बयान

फरीदाबाद में तैनाती के बाद पुलिस आयुक्त अमिताभ ढिल्लो ने बुधवार को पहली बार मीडिया के सामने कोई बयान दिया। ओल्ड फरीदाबाद थाना क्षेत्र में राह चलती युवती का कार में अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म की घटना के बाद तत्कालीन पुलिस आयुक्त हनीफ कुरैशी को हटाकर उन्हें पदभार दिया गया था। तैनाती के दो दिन बाद उन्होंने प्रेस वार्ता की थी। इसके बाद उन्होंने मीडिया से दूरी बना ली। इसके बाद किसी मामले में उन्होंने मीडिया को बयान देना उचित नहीं समझा। मंगलवार की घटना के बाद वे घटनास्थल पर पहुंचे और मीडिया कर्मियों के सामने पुलिस का पक्ष रखा।

chat bot
आपका साथी