ठग कैंडी बाबा ने अपनों को भी नहीं छोड़ा -Faridabad News

कैंडी बाबा के नाम से मशहूर कुरुक्षेत्र के शरीफगढ़ निवासी ठग राजेश ने अपनों को भी नहीं छोड़ा। यह जानकारी कैंडी बाबा के हिस्सेदार व सहयोगी रहे ज्वैलर पारस जैन ने पुलिस को दी है।

By Edited By: Publish:Sun, 28 Jul 2019 05:24 PM (IST) Updated:Sun, 28 Jul 2019 06:37 PM (IST)
ठग कैंडी बाबा ने अपनों को भी नहीं छोड़ा -Faridabad News
ठग कैंडी बाबा ने अपनों को भी नहीं छोड़ा -Faridabad News

फरीदाबाद, जेएनएन। कैंडी बाबा के नाम से मशहूर कुरुक्षेत्र के शरीफगढ़ निवासी ठग राजेश उर्फ कैंडी बाबा ने अपनों को भी नहीं छोड़ा। यह जानकारी कैंडी बाबा के हिस्सेदार व सहयोगी रहे ज्वैलर पारस जैन ने पुलिस को दी है। रिमांड पूरी होने पर पुलिस पारस जैन को अदालत में पेश कर जेल भिजवा चुकी है। पारस जैन कोई भी ऐसी जानकारी नहीं दे पाया, जिससे पुलिस को कैंडी बाबा तक पहुंचने का रास्ता मिल सके।

उसने पुलिस को बताया है कि कैंडी बाबा ने धोखाधड़ी करने में उसे भी नहीं छोड़ा। उसने माना है कि ठगी के रुपयों में उसे हिस्सा मिलता था। मगर फरार होने से पहले कैंडी बाबा ने पारस से हिस्सेदारी के रूप में दी गई राशि से काफी ज्यादा रकम उधार ले ली थी।

इस तरह वह अपने सहयोगी को भी चूना लगा गया। फरीदाबाद के सेक्टर-17 निवासी से की थी ठगी सेक्टर-17 निवासी प्रदीप से कैंडी बाबा ने सस्ता सोना दिलाने के नाम पर 1.40 करोड़ रुपये की ठगी कर ली थी।

इसका मुकदमा सेक्टर-17 थाने में दर्ज है। इसी मुकदमे की पड़ताल के लिए क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 पुलिस ने अंबाला से पारस जैन को गिरफ्तार किया था। क्राइम ब्रांच को पारस जैन ने बताया कि कैंडी बाबा विदेश से सस्ता सोना दिलाने के नाम पर लोगों को ठगता था।

जब बाबा को नया शिकार फंसाना होता था तो पारस जैन उसे सोना उपलब्ध कराता था। बाद में बाबा उस सोने को शिकार के सामने पारस जैन को बेचता था। बदले में पारस जैन नोटों की गड्डियां देता था, जोकि उसे पहले ही कैंडी बाबा ने दी हुई होती थीं।

क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 पुलिस का कहना है कि वे लोग कैंडी बाबा तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं, उम्मीद है कि वह जल्द गिरफ्तार होगा। कुरुक्षेत्र के शरीफगढ़ निवासी राजेश उर्फ कैंडी बाबा पर सैकड़ों लोगों को सस्ता सोना दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपये ठगने का आरोप है। कुछ महीने पहले वह सारा रुपया समेटकर फरार हो गया। पुलिस की टीमें उसकी तलाश में जुटी हैं।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी