शादी समारोह में नशेड़ियों ने की बुजुर्ग वेटर की हत्या, गिरफ्तार

ओल्ड फरीदाबाद अग्रवाल धर्मशाला में शादी समारोह के दौरान दो युवकों ने बुजुर्ग वेटर की हत्या कर दी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 06:58 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 06:58 PM (IST)
शादी समारोह में नशेड़ियों ने की 
बुजुर्ग वेटर की हत्या, गिरफ्तार
शादी समारोह में नशेड़ियों ने की बुजुर्ग वेटर की हत्या, गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : ओल्ड फरीदाबाद अग्रवाल धर्मशाला में शादी समारोह के दौरान दो युवकों ने मामूली बात पर 60 वर्षीय वेटर पर लोहे की पत्ती से हमला कर हत्या कर दी। क्राइम ब्रांच सेक्टर-85 ने छह घंटे के अंदर मामला सुलझाते हुए दो हत्यारोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक का नाम राम सुभग्य प्रसाद है। वह गांव नौरंगा, जलालपुर पटना निवासी थे। यहां आदर्श नगर में रहता थे। शादी समारोह में वेटर उपलब्ध कराने वाले सिद्धार्थ कुमार के साथ काम करता थे। हत्या के आरोप में क्राइम ब्रांच ने शास्त्री कालोनी ओल्ड फरीदाबाद निवासी गौरव और सोनू को गिरफ्तार किया है।

सहायक पुलिस आयुक्त (अपराध) सुरेंद्र श्योरान के अनुसार आदर्श नगर निवासी सिद्धार्थ कुमार विवाह समारोह आदि में वेटर उपलब्ध कराने का काम करता है। अग्रवाल धर्मशाला में शादी समारोह था। सिद्धार्थ उसमें राम सुभग्य प्रसाद सहित अन्य वेटरों को लेकर पहुंचा। राम सुभग्य को उन्होंने बर्तन धोने के काम पर लगा दिया। रात करीब पौने 10 बजे वेटर पंकज ने सिद्धार्थ को बताया कि राम सुभग्य लहूलुहान अवस्था में पड़े हैं। वे किसी तरह ई-रिक्शा से उसे लेकर सर्वोदय अस्पताल पहुंचे। वहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सिद्धार्थ कुमार की शिकायत पर ओल्ड फरीदाबाद थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। क्राइम ब्रांच सेक्टर-85 भी मौके पर पहुंची। धर्मशाला की सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद क्राइम ब्रांच को दो युवकों पर संदेह हुआ। इनके नाम गौरव और सोनू उर्फ पोल्ला मालूम हुए। क्राइम ब्रांच ने दोनों को दबोच लिया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे नशे के आदी है। अक्सर शादी समारोह में घुसकर खाना खाते हैं। बुधवार रात वे अग्रवाल धर्मशाला में भी खाना खाने पहुंचे थे। वहां वे बर्तन धो रहे राम सुभग्य की चादर लेकर चलने लगे तो उसने उन्हें रोका। इससे गुस्सा होकर दोनों ने पास पड़ी लोहे की पत्ती उठा ली और राम सुभग्य पर हमला कर घायल कर दिया और फरार हो गए। क्राइम ब्रांच दोनों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी। आरोपितों से हत्या में प्रयुक्त लोहे की पत्ती और खून से सने कपड़े बरामद किए जाने हैं। दोनों आरोपित चोरी के आरोप में पहले भी जेल जा चुके हैं।

chat bot
आपका साथी