सृजन क्लब की कलाकृतियों ने बदला विवि का माहौल

जेसी बोस (वाईएमसीए) विश्वविद्यालय में बृहस्पतिवार को तीन दिवसीय वार्षिक सांस्कृतिक एवं तनकनीकी उत्सव एलीमेंट्स कलमायका का आगाज हुआ। इस बार कलमायका की थीम शौर्य रखा गया है। विद्यार्थी उत्सव का हिस्सा बनने वाले अन्य छात्रों एवं आगंतुकों को डिजिटल माध्यमों के उपयोग की अपील कर रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Apr 2019 06:49 PM (IST) Updated:Fri, 12 Apr 2019 06:23 AM (IST)
सृजन क्लब की कलाकृतियों 
ने बदला विवि का माहौल
सृजन क्लब की कलाकृतियों ने बदला विवि का माहौल

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : जेसी बोस (वाईएमसीए) विश्वविद्यालय में बृहस्पतिवार को तीन दिवसीय वार्षिक सांस्कृतिक एवं तकनीकी उत्सव एलीमेंट्स कलमायका का आगाज हुआ। इस बार कलमायका की थीम शौर्य रखा गया है। विद्यार्थी उत्सव का हिस्सा बनने वाले अन्य छात्रों एवं आगंतुकों से डिजिटल माध्यमों का उपयोग करने की अपील कर रहे हैं।

कलमायका उत्सव की शुरुआत विधिवत रूप से हवन से हुई, जिसमें विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों तथा विद्यार्थी क्लबों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। उत्सव का पहला दिन पूरी तरह से सृजन क्लब की कला-कृतियों के नाम रहा। विश्वविद्यालय को उत्सव के रंग में रंगने में सृजन क्लब की कड़ी मेहनत देखते ही बन रही है। इंजीनियरिग पृष्ठभूमि से संबंध रखने के बावजूद विद्यार्थियों की कला के प्रति रचनात्मक सोच प्रदर्शित किया है। विभिन्न विषयों को लेकर दीवारों पर बनाई गई ग्रैफिटी पेंटिग्स उत्सव के मुख्य आकर्षण का केंद्र रही। इसके अलावा कलमायका में विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती वर्ष की झलक भी देखने को मिल रही है। विद्यार्थियों ने स्क्रैप आर्ट से विश्वविद्यालय के पुराने व नए लोगो को बनाकर प्रदर्शित किया है। कलाम चैक पर स्क्रैप आर्ट से बनी कृति भी सभी को आकर्षित कर रही हैं। विश्वविद्यालय का मुख्य रिसेप्शन की साज-सज्जा की गई। सेल्फी को लेकर विद्यार्थियों में दिलचस्पी को देखते हुए अलग-अलग जगह पर सेल्फी प्वाइंट्स भी तैयार किए गए हैं, जिसका विद्यार्थी खूब लुत्फ उठा रहे है। उत्सव का आयोजन डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ.नरेश चैहान तथा डिप्टी डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ.सोनिया बंसल की देखरेख में किया जा रहा है। इस दौरान कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय का सांस्कृतिक एवं तकनीकी उत्सव एलीमेंट्स कलमायका विद्यार्थियों को खुलकर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करता है। जूंबा इवेंट में विद्यार्थियों ने की जमकर मस्ती

उत्सव के दौरान विवेकानंद मंच द्वारा आयोजित जूंबा इवेंट विद्यार्थियों का सबसे पंसदीदा रहता है, जिसमें डीजे की संगीत धुनों पर विद्यार्थियों से लेकर अध्यापक और कर्मचारी सभी खुलकर लुत्फ उठाते हैं। इनमें भी विद्यार्थियों ने जमकर मस्ती की और संगीत का आनंद लिया। उत्सव के पहले दिन कई तकनीकी इवेंट आयोजित हुए, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

chat bot
आपका साथी